एलन मस्क से क्यों खौफ खा रहे हैं पाकिस्तानी? पूरे ब्रिटेन में मची है दहशत


Last Updated:

ब्रिटिश पाकिस्तानी टैक्सी ड्राइवर अजमत खान एलन मस्क की टिप्पणियों से चिंतित हैं, जो पाकिस्तानी मूल के दोषियों पर केंद्रित हैं. खान को मुस्लिम समुदाय पर खतरा महसूस हो रहा है.

एलन मस्क से क्यों खौफ खा रहे हैं पाकिस्तानी? पूरे ब्रिटेन में मची है दहशत

एलन मस्क से पाकिस्तानी खौफ खा रहे हैं. (Image:PTI)

हाइलाइट्स

  • एलन मस्क की टिप्पणियों से पाकिस्तानी चिंतित हैं.
  • अजमत खान को मुस्लिम समुदाय पर खतरा महसूस हो रहा है.
  • मस्क के भड़काऊ पोस्ट से दंगे और अशांति बढ़ रही है.

लंदन. ब्रिटिश पाकिस्तानी टैक्सी ड्राइवर अजमत खान आमतौर पर ज्यादा चिंता करने वाले नहीं होते. लेकिन हाल ही में, जब वह लंदन की बर्फीली सड़कों पर रात में अपनी टैक्सी चलाते हैं, तो उनकी चिंता बढ़ती जा रही है. खान ने दक्षिण अफ्रीका में जन्मे टेक अरबपति एलन मस्क के बारे में कहा कि ‘हमारे देश में अभी-अभी अशांति का मौसम रहा है, जिसमें गलत सूचनाएं दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं को भड़का रही हैं, जिसका कुछ श्रेय एक्स को जाता है. अब वह वापस आ गए हैं, और फिर से आग भड़का रहे हैं.’ एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश यौन शोषण के दोषियों के बारे में गुस्सा जाहिर करने के लिए किया है.

अल जजीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक तीन बच्चों के 35 साल के पिता खान ने सामूहिक दंड के अपने डर को साझा करते हुए से कहा कि ‘यह आदमी खतरनाक है, और हां, मैं चिंतित हूं. हमारे समुदाय ने पहले भी इस तरह का बलि का बकरा बनने को देखा है. लेकिन मस्क के प्लेटफॉर्म और संसाधनों के साथ, यह खतरा पूरी तरह से नए स्तर पर पहुंच गया है.’ खान अपने यात्रियों के जरिये शहर की नब्ज को समझते हैं और कहते हैं कि उन्होंने पिछली सीट पर बातचीत में एक परेशान करने वाला बदलाव देखा है.

पाकिस्तानी अपने खिलाफ माहौल से चिंतित
कुछ यात्रियों ने उन ‘खतरों’ के बारे में बात की है जो मुस्लिम और प्रवासी ब्रिटेन में लाते हैं. खान का मानना ​​है कि इस तरह की चर्चा मस्क की ऐतिहासिक बाल यौन शोषण के मामलों के बारे में भड़काऊ टिप्पणियों से जुड़ी हो सकती है. खान ने कहा कि ‘एक दशक से भी पहले जब यह खबर पहली बार सामने आई थी, तब वह एक भयावह समय था. लेकिन अब जब इस पर काम चल रहा है, तो इसे फिर से उठाना और विशेष रूप से पाकिस्तानी मुसलमानों पर उंगली उठाना सबसे ज्यादा है. यह साफ है कि वह परेशानी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, यह उस गृहयुद्ध की ओर कदम है जिसे वह पिछली गर्मियों में भड़काने की कोशिश कर रहे थे.’

यूक्रेन से जंग नहीं होती, अगर… पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप की दुखती रग पर रख दिया हाथ, याद दिलाया पिछला चुनाव

मस्क के पोस्ट भड़काऊ
पिछले साल अगस्त में, साउथपोर्ट में तीन लड़कियों की हत्या के बाद, ऑनलाइन आंदोलनकारियों ने एक मुस्लिम प्रवासी पर हमले का आरोप लगाया. लेकिन 18 साल के एक्सल रुदाकुबाना को इस हफ्ते 52 साल की जेल की सजा सुनाई गई. वो न तो मुस्लिम था और न ही प्रवासी. झूठे दावों के कारण व्यापक दंगे हुए. एक्स पर पोस्ट किए गए दंगों के फुटेज पर प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने पोस्ट किया कि ‘गृहयुद्ध अपरिहार्य है.’

homeworld

एलन मस्क से क्यों खौफ खा रहे हैं पाकिस्तानी? पूरे ब्रिटेन में मची है दहशत



Source link

x