‘ऐसा न हो राहुल गांधी चुनाव लड़ने अरब चले जाएं..,’ सीएम मोहन यादव ने ली चुटकी, कहा-डरी हुई है कांग्रेस


भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि पूरे लोकसभा चुनाव का विश्लेषण करें तो ये चुनाव काफी रोचक लग रहा है. उन्होंने 31 मई को मीडिया से कहा कि मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही माना जाता है. बीजेपी की चुनावी रणनीति अलग होती है. इस बात का सबको एहसास है कि कांग्रेस का मनोबल कितना गिरा हुआ है. बीजेपी के चुनाव अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में दौरे किए. हमारे प्रधानमंत्री चुनाव लड़ाते भी हैं और खुद भी लड़ते हैं.

सीएम मोहन यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट कांग्रेस की पैतृक सीट थी. वहां से उसके नेता तीन बार सांसद रहे हैं. लेकिन, राहुल गांधी वहां एक बार ऐसे हारे की भाग ही गए. उसके बाद वो समुद्र किनारे केरल चले गए. अब ऐसा न हो कि वे चुनाव लड़ने कहीं अरब ही न चले जाएं. वो जो जीत रहे हैं उस सीट को छोड़कर भाग रहे हैं. सोनिया गांधी भी जीती हुई सीट छोड़ रही हैं. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल भी गिर रहा है. कांग्रेस डरी हुई है. वरना, मध्य प्रदेश में गठबंधन का कोई औचित्य नहीं. ऐसा कभी नहीं हुआ कि कांग्रेस ने 27 सीटों पर चुनाव लड़ा हो. ये उसने एक नया इतिहास बनाया है.

FIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 18:25 IST



Source link

x