ऐसे इलाज के लिए 5 लाख से… सैफ अली खान ने किया ₹36 लाख का मेडिक्लेम, तो डॉक्टर ने बताया मिडिल क्लास का दर्द
Last Updated:
Saif Ali Khan News: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर 16 जनवरी तड़के रात 2 बजे मुंबई के बांद्रा इलाके में 12वीं मंजिल पर स्थित उनके आवास पर चाकू से हमला हुआ था, जिसके बाद उन्हें तुरंत जख्मी हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया…और पढ़ें
मुंबई. सैफ अली खान के स्वास्थ्य बीमा (हेल्थ इंश्योरेंस) दावे की संवेदनशील जानकारी सोशल मीडिया पर लीक होने के बाद एक डॉक्टर ने खुलासा किया कि इतनी बड़ी रकम किसी भी स्वास्थ्य बीमा कंपनी द्वारा आम आदमी के लिए कभी मंजूर नहीं की जाएगी. सैफ के कथित हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम में दिखाया गया है कि बॉलीवुड ऐक्टर ने 35.95 लाख रुपये का दावा किया है.
मुंबई के बांद्रा इलाके में 16 जनवरी को तड़के बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर उनके ही घर में हमला हुआ था. इस हमले में ऐक्टर के शरीर पर चाकू के छह घाव आए. इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों को उनकी कई सर्जरी करनी पड़ी. हालांकि, अब वह तेजी से ठीक हो रहे हैं और दो से तीन दिनों में उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
मुंबई के एक कार्डियक सर्जन डॉ. प्रशांत मिश्रा ने मिडिल क्लास पॉलिसी होल्डर्स की परेशानियों को जाहिर करते हुए कहा कि Niva Bupa जो कि एक स्वास्थ्य बीमा कंपनी है, आम आदमी की खातिर ऐसे इलाज के लिए 5 लाख रुपये से अधिक कभी मंजूर नहीं करेगी. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “छोटे अस्पतालों और आम आदमी के लिए, Niva Bupa ऐसे इलाज के लिए 5 लाख रुपये से अधिक मंजूर नहीं करेगी. सभी 5-स्टार अस्पताल ज्यादा फी वसूल रहे हैं और मेडिक्लेम कंपनियां भी भुगतान कर रही हैं. नतीजतन – प्रीमियम बढ़ रहे हैं और मिडिल क्लास परेशान हो रही है.”
For small hospitals and common man, Niva Bupa will not sanction more than Rs 5 lakh for such treatment. All 5 star hospitals are charging exorbitant fees and mediclaim companies are paying also .
result – premiums are rising and middle class is suffering. https://t.co/jKK1RDKNBc— Dr Prashant Mishra (@drprashantmish6) January 18, 2025