ऐसे करें क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट, जेब से नहीं लगेगा एक भी पैसा! ये तरीका है बेहद कारगर



credit card ऐसे करें क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट, जेब से नहीं लगेगा एक भी पैसा! ये तरीका है बेहद कारगर

हाइलाइट्स

आप एक क्रेडिट कार्ड के जरिए दूसरे क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कर सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड का बैलेंस ट्रांसफर करने पर आपको उसके लिए चार्ज और इंटरेस्ट भी देना होता है.
बिल का भुगतान करने के लिए उतनी ही राशि ट्रांसफर कर सकते हैं जितनी क्रेडिट कार्ड की लिमिट होती है.

नई दिल्ली. आजकल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना काफी आम हो गया है. ज्यादातर लोग अपने फाइनेंस को मैनेज करने के लिए शॉपिंग, रिचार्ज, सब्सक्रिप्शन, बिल पेमेंट आदि क्रेडिट कार्ड के जरिए करते हैं. क्रेडिट कार्ड यूज़ करने के कई फायदे हैं. इसमें आपको बिना ब्याज के क्रेडिट राशि मिल जाती है, वहीं कुछ कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर भी मिल जाते हैं जो बचत करने में मददगार होते हैं. क्रेडिट कार्ड के इन्हीं फ़ायदों को देखते हुए कई लोग अपने पास एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखते हैं.

हालांकि, क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना बहुत आसान होता है लेकिन मुश्किल तब होती है जब इसके बिल पेमेंट की बात आती है. क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करने में आपको हर महीने मोटी रकम चुकानी पड़ती है. वहीं कई बार ऐसा भी हो सकता है कि जब क्रेडिट कार्ड का बिल जाए तो आपके अकाउंट में उतना बैलेंस ना हों. ऐसे में हम आपको क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट करने का एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसमें आपको अपनी जेब से कुछ भी देने की जरूरत नहीं होगी.

ये भी पढ़ें- PPF या टैक्स फ्री बॉन्ड, रिटायरमेंट के लिए जमा कर रहे हैं पैसा तो कहां मिलेगा ज्यादा फायदा?

बैलेंस ट्रांसफर के जरिए कर सकते हैं बिल पेमेंट
यह बात काफी कम क्रेडिट कार्ड यूजर्स जानते हैं कि वे बैलेंस ट्रांसफर के जरिए भी अपना बिल पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है. दरअसल, बैलेंस ट्रांसफर उसे कहा जाता है जिसमें आप अपने मौजूदा क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को किसी और क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर करते हैं. इसका मतलब हुआ कि आप एक क्रेडिट कार्ड के जरिए दूसरे क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कर सकते हैं.

कब कर सकते हैं बैलेंस ट्रांसफर?
बता दें कि क्रेडिट कार्ड का बैलेंस ट्रांसफर करने पर आपको उसके लिए चार्ज और इंटरेस्ट भी देना होता है. इसलिए आपको सभी चार्जेज और इंटरेस्ट रेट के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. ऐसा आप तब कर सकते हैं जब आपके पास क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने के लिए पर्याप्त बैलेंस नहीं होता है. क्योंकि अगर आप ड्यू डेट तक क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो आपको पेनल्टी और ब्याज के रूप में बड़ी राशि चुकानी पड़ती है. इससे बचने के लिए आप बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं.

कितनी राशि कर सकते हैं ट्रांसफर?
किसी एक क्रेडिट कार्ड से आप दूसरे क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने के लिए उतनी ही राशि ट्रांसफर कर सकते हैं जितनी क्रेडिट कार्ड की लिमिट होती है. अगर आपकी क्रेडिट लिमिट 1 लाख रुपये तक है तो आप 1 लाख रुपये तक बिल ट्रांसफर आसानी से कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप बैलेंस ट्रांसफर में ईएमआई के विकल्प को भी चुन सकते हैं.

Tags: Business news, Business news in hindi, Credit card, Credit card limit, Tips and Tricks



Source link

x