ऐसे होती है पारंपरिक राजस्थानी शादी, घोड़ी नहीं, ऊंटनी पर चढ़ता है दूल्हा, रस्मों-रिवाज देख चौंक जायेंगे आप


भारत में शादी-ब्याह को किसी त्यौहार की तरह मनाया जाता है. पहले के समय में शादियों में रीति-रिवाजों का काफी ध्यान रखा जाता था. लेकिन समय के साथ दिखावे और सोशल मीडिया का इन्फ्लुएंस शादियों पर चढ़ने लगा. पहले दूल्हा और दुल्हन शादी के दौरान चुपचाप नजर आते थे. लेकिन अब तो बाकायदा उनकी एंट्री गाजे-बाजे के साथ होती है. सोशल मीडिया पर ऐसी स्थिति में एक पारंपरिक राजस्थानी वेडिंग का वीडियो शेयर किया गया.

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही इस शादी के वीडियो को देख सालों पहले होने वाली शादियों की याद आ गई. इस दौरान जिस तरह से रिवाजों को आझमीयत दी जाती थी, उसे इस शादी में बखूबी निभाया गया. दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों का आपस में मिलना और उनके स्वागत के दौरान महिलाओं द्वारा हाथ चूमा जाना दिखाता है कि उस दौर के लोग कितने खुले विचारों के थे.

ऊंटनी पर निकली बारात
इस राजस्थानी शादी में हर रस्म को पारम्परिक तरीके से मनाते देखा गया. लोगों ने पारम्परिक परिधान पहन रखे थे. पहले के ज़माने में जिस तरह से खाने की चीजें सर्व की जाती थी, उसी तरह मेहमानों का स्वागत किया गया. तिलक लेकर आए लड़की वालों ने सारा शगुन अपने माथे ओर उठाया हुआ था. इतना ही नहीं, गाना-बजाना देखकर भी पहले का समय याद आ गया. सबसे मजेदार तो दूल्हे का ऊंटनी पर बैठना था. आज तो दूल्हा महंगी गाड़ियों या घोड़ी पर बैठ कर जाता है. लेकिन पहले के समय में ऊंटनी पर बैठाने का रिवाज था.

FIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 12:42 IST



Source link

x