ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा, कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी में टक्कर, अब तक 50 की मौत,350 यात्री जख्मी
भुवनेश्वर. ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. यहां बालासोर में बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि यात्रियों को ले जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. पीटीआई की खबर के मुताबिक, हादसे में अब तक 350 लोग घायल हैं और 50 लोगों की मौत की खबर है. हालांकि रेलवे की ओर से अभी कोई आंकड़ा जारी नहीं किया गया है. घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भर्ती किया गया. तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके पर पहुंच चुकी है. ओडिशा फायर एंड इमरजेंसी सर्विस की 26 सदस्यों की एक अतिरिक्त बचाव टीम भेजी गई है.
हादसे में मृतकों के परिजन को 10 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों 2 लाख और मामूली चोटों के लिए 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. ओडिशा के चीफ सेक्रेटरी ने बताया कि तकरीबन 50 एम्बुलेंस लोगों को ले जाने के लिए लगाई गई हैं. बड़ी संख्या में बसों को घायलों को हॉस्पिलट में शिफ्ट करने के लिए तैनात किया गया है. विशेष राहत आयुक्त कार्यालय ने बताया कि बालासोर के कलेक्टर को भी सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर SRC को सूचित करने का निर्देश दिया गया है.
SRC ने आपातकालीन कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया है: 0678 2262286
आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं-
हावड़ा हेल्पलाइन : 033-26382217
खड़गपुर हेल्पलाइन: 8972073925, 9332392339
बालासोर हेल्पलाइन: 8249591559, 7978418322
शालीमार हेल्पलाइन: 9903370746
हादसे के बाद का वीडियो
#WATCH | Coromandel Express derails near Bahanaga station in Balasore, Odisha. pic.twitter.com/9Lk2qauW9v
— ANI (@ANI) June 2, 2023
.
Tags: Indian railway, Odisha, Train accident
FIRST PUBLISHED : June 02, 2023, 20:08 IST