ओमप्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान, RLD से एक मंत्री, जानें योगी कैबिनेट में कौन-कौन होगा शामिल, आ गई शपथ की तारीख
[ad_1]
हाइलाइट्स
मंगलवार शाम को राजभवन में योगी कैबिनेट का विस्तार होगा
लोकसभा चुनाव से पहल बीजेपी कोटे से भी दो से तीन मंत्री बनाए जा सकते हैं
लखनऊ. योगी कैबिनेट विस्तार को लेकर चल रही अटकलों पर अब विराम लगने वाला है. सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक मंगलवार शाम को राजभवन में योगी कैबिनेट का विस्तार होगा. इस कैबिनेट विस्तार में सुभासपा चीफ ओमप्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान और रालोद कोटे शपथ ले सकता हैं. इसके अलावा लोकसभा चुनाव से पहल बीजेपी कोटे से भी दो से तीन मंत्री बनाए जा सकते हैं.
गौरतलब है कि ओमप्रकाश राजभर कैबिनेट में शामिल होने और मंत्री बनाए जाने को लेकर कई बार बयान दे चुके हैं. उन्होंने तो रविवार को अल्टीमेटम भी दे दिया था कि अगर मंत्री नहीं बनें तो वे होली नहीं मनाएंगे. उधर कहा यह भी जा रहा है कि मंत्रीमंडल विस्तार में सहयोगी दलों के अलावा बीजेपी कोटे से जो मंत्री शामिल होंगे उनमे जातिगत समीकरण को भी साधने की कोशिश होगी.
.
Tags: CM Yogi Adityanath, UP latest news
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 15:27 IST
[ad_2]
Source link