ओ तेरी….आंखों में काली पट्टी बांधकर सड़क पर दौड़ा दी बाइक, वीडियो हो रही वायरल, लोग हुए हैरान
चित्रकूट: आज कल आमतौर पर लोग सड़क पर बाइक रैली का आयोजन करते हैं और इसे एक उत्सव या आयोजन के रूप में मनाते हैं. लेकिन जब एक जादूगर सड़क पर अपनी आंखों में काली पट्टी बांधकर बाइक चलाने लगे, तो यह दृश्य सभी को हैरान करने वाला था. यह अनोखे और अजीबोगरीब कारनामे का वीडियो चित्रकूट में अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं.
बता दें कि चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र में एक जादूगर ज्ञानेंद्र भार्गव ने अपनी जादूगरी के शो की शुरुआत करने के लिए एक बाइक रैली का आयोजन किया था. इस रैली में हिस्सा लेने के लिए कई बाइकर्स ने भाग लिया और सड़क पर रैली निकाली, लेकिन यह रैली कुछ खास तरीके से निकाली गयी. जिसमें जादूगर ने बाइक रैली शुरू करने से पहले अपनी आंखों में काली पट्टी बांधवाई और बिना हेलमेट के सड़क पर बाइक चलाने लगे. खास बात यह थी कि बाइक रैली में काली पट्टी बांधकर जादूगर बाइक चला रहे थे.
वीडियो हुआ वायरल
यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो लोगों में इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई. जहां चित्रकूट में कुछ लोग इसे मजाकिया तौर पर ले रहे थे. वहीं कई अन्य लोगों ने इसे खतरनाक और नियमों का उल्लंघन मानते हुए पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं.
यातायात का हुआ उल्लंघन
सबसे खास बात यह है कि अभी नवंबर महीने में ही यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था. इस माह के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सड़कों पर यातायात नियमों का पालन कराने के लिए लोगों को जागरूकता का पाठ पढ़ाया था और यह मामला उसके बाद सामने आया है. ऐसे में यह सवाल उठता है कि दिनदहाड़े यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर अब चित्रकूट पुलिस किस तरह की कार्रवाई करेगी.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 15:22 IST