औंधे मुंह गिरे बाजार में भी रॉकेट बने ये शेयर, हिट किया नया 52-वीक हाई लेवल, क्‍या है इस तेजी का राज?


हाइलाइट्स

सोमवार को हिंडाल्‍को के शेयर में अच्‍छी तेजी रही.
इंडस टावर्स लिमिटेड शेयर भी सोमवार को चढा.
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर ने भी 52-वीक हाई बनाया.

नई दिल्‍ली. मध्‍य-पूर्व में पैदा हुए तनाव की तपिश सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर (Stock Market) बाजार नहीं सह पाया और औंधे मुंह गिर गया. ईरान और इजरायल के बीच खिंची तलवारों ने शेयर बाजार ने निवेशकों बड़ा झटका दिया और सेंसेक्‍स सोमवार, 15 अप्रैल को (Sensex) 845.12 अंक ढह गया तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 246.90 अंक टूट गया. पिछले सप्‍ताह में बाजार में अच्‍छी लिवाली थी. लेकिन, ईरान के इजरायल पर शनिवार को किए हमले से सोमवार को बाजार सहम गया. हालांकि, शेयर की चाल के उलट सोमवार को 7 शेयरों पर निवेशकों ने जमकर दांव लगाया.

भारी बिकवाली के बीच हिंडाल्‍को इंडस टावर और सेल सहित सात शेयरों में अच्‍छी खरीदारी देखी गई और इन सभी शेयरों ने अपना नया 52-स्‍पताह के उच्‍चतम स्‍तर को छुआ. बाजार जानकारों का मानना है कि इन कंपनियों के मजबूत फंडामेंटल और पिछले कुछ समय के प्रदर्शन को देखते हुए निवेशकों का भरोसा बाजार गिरावट के बावजूद इन स्‍टॉक्‍स में बना रहा.

ये भी पढ़ें- पहले 15 मिनट में बेचे ₹440 करोड़ के घर, फिर घंटों में दे दिया 20% का मुनाफा, गिरते बाजार में इस कंपनी का जलवा

हिंडाल्‍को इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (Hindalco Industries Ltd)
हिंडाल्को ने सोमवार को एनएसई पर नया 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 625.40 रुपये बनाया. बाजार बंद होने पर इस स्‍टॉक ने 2.40 फीसदी की बढत के साथ 613 रुपये पर क्‍लोजिंग दी. पिछले एक साल में स्टॉक में 43 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पिछले एक महीने में इस शेयर में 15 फीसदी की तेजी आई है.

इंडस टावर्स लिमिटेड (Indus Towers Ltd)
एक साल में निवेशकों के पैसे दोगुने करने वाले इंडस टावर्स लिमिटेड शेयर भी सोमवार को इंट्राडे में 52-वीक हाई, 337.75 रुपये पर पहुंच गया. पिछले एक साल में इस शेयर का भाव 143 फीसदी चढ़ा है. यह स्टॉक सोमवार को 2.73 प्रतिशत बढ़ने के बाद 337.00 रुपए के लेवल पर बंद हुआ.

भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स (Bharat Electronics Share)
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर में भी सोमवार को शानदार तेजी दर्ज की गई. इस स्‍टॉक ने भी इंट्राडे में अपना नया 52-वीक हाई 238 रुपये बनाया. सालभर में यह शेयर निवेशकों को 131 फीसदी रिटर्न दे चुका है. पिछले एक महीने में इस शेयर ने 23 फीसदी की छलांग लगाई है.

हिंदुस्‍तान एयरोनोटिक्‍स (Hindustan Aeronautics Share)
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर भी उन शेयरों की सूची में शामिल है, जिन्‍होंने सोमवार को बाजार की गिरावट के बावजूद भी अपना नया 52-वीक हाई बनाया. सोमवार को यह शेयर इंट्राडे में 3700 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया. पिछले एक साल में इस स्‍टॉक ने निवेशकों को 156 फीसदी रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें- 3 साल में दिया 6000 परसेंट का रिटर्न, हर शेयर पर मिला 662 रुपये का फायदा, 1 लाख को बना दिया…

वेदांता शेयर (Vedanta Share)
वेदांता का शेयर भी सोमवार को अपने 52-हफ्ते के उच्‍चतम स्‍तर 384 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, शाम को यह शेयर 0.35 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 371.65 रुपए के स्‍तर पर बंद हुआ. पिछले एक साल में इस शेयर की कीमत में 33 फीसदी का इजाफा हुआ है. पिछले छह महीने में इस शेयर ने निवेशकों को 62 फीसदी रिटर्न दिया है. स्‍टॉल अथॉरिटी ऑफ इंडिया के शेयर में भी सोमवार को तेजी दर्ज की गई और शेयर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 157 रुपये पर पहुंच गया.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: BSE Sensex, Business news in hindi, Nifty50, Stock market, Stock market today



Source link

x