औरंगाबाद के किसान ने 2 बीघा में किया बाल सुंदरी एप्पल बेर की खेती, सालाना 3.5 लाख की कमाई



HYP 4880266 1735321648759 2 औरंगाबाद के किसान ने 2 बीघा में किया बाल सुंदरी एप्पल बेर की खेती, सालाना 3.5 लाख की कमाई

औरंगाबाद : औरंगाबाद के किसान सब्जियों और फलों की खेती में लगातार नए नए प्रयोग कर रहे है और इससे उन्हें लाखों रुपए का मुनाफा भी हो रहा है. पहाड़ी क्षेत्र से घिरे इस जिले में बड़े पैमाने पर बाल सुंदरी एप्पल बेर की खेती हो रही हैं जिससे किसान को लाखों रुपए का मुनाफा हो रहा है. किसान विवेक मेहता द्वारा 2 बीघा में इस खास किस्म के बेर की खेती की जा रही है, जिससे किसान को सालाना 3.5 लाख रुपए की कमाई होती है.

बाल सुंदरी एप्पल बेर की खेती 
औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड के रिश्यप गांव में किसान विवेक मेहता द्वारा 2 बीघा में बाल सुंदरी एप्पल बेर की खेती की जा रही है. बता दें जिले में इसकी खेती बड़े पैमाने पर पहली बार की गई है. किसान विवेक मेहता इससे पहले आलू स्ट्रॉबेरी और बैंगन की खेती बड़े पैमाने पर करते थे. उन्होंने बताया कि उनके गांव के किसान द्वारा बड़े पैमाने पर अमरूद की खेती की जाती है. उसी किसान ने उन्हें इस फल के बारे में जानकारी दिया था और कहा था कि इसकी खेती आने वाले समय में करेंगे.

लागत से दो गुना मुनाफा
किसान ने बताया कि बैर के इस प्रजाति बाल सुंदरी एप्पल बेर के बारे में जानकारी लिया तो पता चला कि प्रदेश से बाहर इसकी सबसे अधिक डिमांड है और इसकी खेती में लगभग दोगुना का मुनाफा है. इसके बाद वेस्ट बंगाल से उन्होंने इस खास किस्म के बेर के बीज को मंगवाया और लगभग 2 बीघा में इसकी खेती शुरू कर दिया.

प्रति एकड़ 2 लाख का मुनाफा 
किसान ने बताया साल 2021 में उन्होंने इसके पौधे को लगाया था, जिसे तैयार होने में लगभग 10- 12 महीने का समय लगा. बता दें ये बेर लगभग सेव की तरह देखने में लगता हैं और अपनी मिठास के लिए प्रसिद्ध है. किसान को प्रति एकड़ लगभग 2 लाख रुपए का मुनाफा होता है. किसान द्वारा इसकी सप्लाई प्रदेश सहित रांची, डाल्टनगंज, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में किया जाता है.

Tags: Agriculture, Bihar News, Local18



Source link

x