औरत की इज्जत लूटते वक्त क्या सोचता है अपराधी? दिमाग में चलती हैं ऐसी बातें, रिसर्च में खुली असलियत
[ad_1]
एक महिला के लिए उसकी इज्जत सबसे बड़ी पूंजी होती है. अपनी इज्जत के लिए महिला किसी भी हद तक चली जाती है. लेकिन भगवान ने औरतों को नाजुक बनाया है. इसी का फायदा कुछ अपराधी उठाते हैं. उनके लिए महिलाएं सिर्फ मनोरंजन का साधन होती हैं. महिला की इज्जत लूटते हुए इन अपराधियों के दिमाग में क्या चलता है, इस बारे में जानने के लिए कई तरह के रिसर्च किये गए हैं, जिसमें शॉकिंग खुलासे हुए.
भारत में निर्भया मामले के बाद कई तरह के अजीबोगरीब केसेस देखने को मिले. पहले एक महिला समाज में इज्जत जाने के डर से अपने साथ हुई दरिंदगी को उजागर नहीं करती थी. वो चुप रह जाती थी. लेकिन अब महिलाओं ने अपने लिए आवाज उठाना शुरू कर दिया है. उन्हें इंसाफ चाहिए होता है. हालांकि, अब दरिंदगी के पीछे की हैवानियत और बढ़ गई है. ऐसे कई मामले देखने को मिलते हैं, जहां मर्द औरत की इज्जत लूटने के आबाद उसे बुरी तरह से चोट पहुंचाता है. उसे मारता पीटता है. इसके पीछे उसकी क्या मानसिकता होती है, ये जानने के लिए कई रिसर्च किये गए हैं.

200 अपराधियों का कबूलनामा
अमेरिकी टीम की रिसर्च
औरतों की इज्जत से खिलवाड़ करने वालों की मानसिकता जानने के लिए कई एक्सपेरिमेंट किये गए. इसमें से एक अमेरिका में किया गया था, जिसमें कई अपराधियों का इंटरव्यू लिया गया था. इसमें शोधकर्ता ने अखबार में एड देकर ऐसे अपराधियों को कॉल करने को कहा था. साथ ही उनकी पहचान को गुप्त रखने का वादा किया था. इस एड के बाद शोधकर्ता को करीब 200 कॉल्स आए थे. इसमें बेहद चौंकाने वाली चीजें पता चली थी.
नहीं था पछतावा
200 के करीब अपराधियों ने कॉल कर बताया था कि उन्होंने ये घिनौना अपराध क्यों किया था. अपराधी कोई शातिर क्रिमिनल नहीं थे. कोई टीचर था, कोई कम्प्यूटर प्रोग्रामर था. सबकी पृष्टभूमि अलग थी. लेकिन एक चीज कॉमन थी कि उन्हें अपने अपराध पर कोई पछतावा नहीं था. ज्यादातर अपराधियों के मुताबिक़, उन्होंने आवेश में ये किया. उनका खुद पर नियंत्रण नहीं था. उस समय उनके दिमाग में सिर्फ अपनी संतुष्टि का ख्याल रहता है.
.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news
FIRST PUBLISHED : August 12, 2023, 09:13 IST
[ad_2]
Source link