कंधे पर बैग टांगे प्लेटफॉर्म पर खड़े थे 3 युवक, GRP ने पकड़ा, कहा- ‘तलाशी दीजिए’, उड़ गई सबकी नींद – 3 youths seen at DDU railway station with black colour bags grp ask who are you railway officers shock after knowing sensational truth bizarre news



Chandauli news 2024 12 a47f32ed9b57f5407273c37ab6c4a108 कंधे पर बैग टांगे प्लेटफॉर्म पर खड़े थे 3 युवक, GRP ने पकड़ा, कहा- 'तलाशी दीजिए', उड़ गई सबकी नींद - 3 youths seen at DDU railway station with black colour bags grp ask who are you railway officers shock after knowing sensational truth bizarre news

चंदौली. दिल्ली-हावड़ा ट्रेन रूट के सबसे बड़े जंक्शनों में शुमार दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के स्टेशन परिसर से डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने करोड़ों रुपये कीमती चांदी की सिल्लियां और लाखों रुपए कैश बरामद किया. मौके से जवानों ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. तीनों चांदी से संबंधित कोई भी कागजात नहीं दिखा पाए. सूचना पर पहुंची जीएसटी और आयकर विभाग की टीम अभियुक्तों से पूछताछ करने में जुटी है. बरामद चांदी की कीमत एक करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है.

दरसअल. डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ के जवानों की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में संयुक्त टीम के जवानों ने चेकिंग के दौरान प्लेटफार्फ संख्या 1/2 के टॉयलेट के पास तीन संदिग्ध व्यक्तियों को देखा. संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने व्यक्तियों के पास मौजूद बैग की तलाशी ली. बैगों को खोलते ही जवानों के होश उड़ गए. बैग में कुल 103 किग्रा चांदी की सिल्ली और ईंट बरामद हुई. साथ ही अभियुक्तों के पास से तीन 3.75 लाख रुपये नगद भी बरामद हुए. तीनों संदिग्धों के पास चांदी से संबंधित कोई भी कागजात नहीं मिला. जवानों ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया और थाने लाकर पूछताछ की.

भाई के साथ कार में जा रही थी बहन, हरकतें देख पुलिस ने पकड़ा, तलाशी लेते ही उड़ गए होश

मामले का खुलासा करते हुए सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम राकेश कुमार, सुदीप्तो मंडल और अभिजीत मंडल हैं, जो कि पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. सीओ ने बताया कि अभियुक्तों के पास से कुल 103 किग्रा चांदी, 3.75 लाख कैश बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि बरामद चांदी की कीमत एक करोड़ से भी ज्यादा है. बरामद चांदी और गैस ज्वेलरी हवाला से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. आयकर विभाग और जीएसटी के टीम ने बरामद चांदी और अभ्युक्तों को अपने हिरासत में ले लिया है आरोपी चांदी लेकर वाराणसी से कोलकाता जा रहे थे.’

Tags: Chandauli News, Indian Railways, Shocking news, UP news, Weird news



Source link

x