कड़ाके की सर्दी पड़ी वन्यजीवों पर भारी, पीलीभीत के हरिपुर रेंज में मिला 1 माह के भालू का शव 

[ad_1]

सृजित अवस्थी/ पीलीभीत: यूपी के तराई के जंगलों से एक बार फिर वन्यजीव की मौत की खबर सामने आई है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों से भालू के शावक का शव बरामद हुआ है. अधिकारियों के अनुसार इस शावक की मृत्यु अधिक ठंड के कारण निमोनिया की चपेट में आने से हुई है. शव का पोस्टमार्टम के बाद गाइडलाइंस के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

तराई वन क्षेत्रों में लगातार वन्यजीवों की संख्या में इजाफा हो रहा है. लेकिन बीते कुछ महीनों में तमाम इलाकों से वन्यजीवों की मौत की खबर भी सामने आ रही है. एक तरफ जहां बीते दिनों में दुधवा व कर्तनियाघाट से बाघ व तेंदुए की मौत की घटनाएं सामने आई है तो वहीं अब पीलीभीत में भी भालू के शावक का शव बरामद हुआ है.

गश्त के दौरान मिला भालू के शावक का शव
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला पीलीभीत टाइगर रिजर्व की हरिपुर रेंज का है. जहां फील्ड स्टाफ को गश्त के दौरान भालू के शावक का शव मिला. आनन-फानन में पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई. शव को कब्जे लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक शावक के शव पर किसी भी प्रकार की चोट का निशान नहीं पाया गया. वहीं रिपोर्ट में शावक को निमोनिया होना पाया गया. इस शावक की उम्र एक माह से भी कम बताई जा रही है. ऐसे में अधिकारियों का मानना है कि कड़ाके की सर्दी के चलते वन्यजीव निमोनिया की चपेट में आया जो कि उसकी मृत्यु का कारण बन गया.

पोस्टमार्टम के बाद हुआ अंतिम संस्कार
पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि भालू के शावक का शव हरिपुर रेंज से बरामद किया गया था. नियमानुसार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया है.

Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News Hindi

[ad_2]

Source link

x