कनाडा से पत्नी को घुमाया फोन, बोला- ‘तैयार रहना, लेने आ रहा हूं’ एयरपोर्ट पर उतरते ही बिखर गए सपने – Haryana man dials wife lovingly says coming back from Canada will take you with me dream shattered when landed in Delhi Airport



Panchkula news 2024 12 877a9950828352b9e3fd39823b7a51ee कनाडा से पत्नी को घुमाया फोन, बोला- 'तैयार रहना, लेने आ रहा हूं' एयरपोर्ट पर उतरते ही बिखर गए सपने - Haryana man dials wife lovingly says coming back from Canada will take you with me dream shattered when landed in Delhi Airport

तारा सिंह ठाकुर. पंचकुला. इकोनॉमिक सेल पंचकुला ने नकली सोने की ज्वेलरी को असली बताकर लोन करवाने वाले वैल्युअर दीपक भोला को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. सेल के इंचार्ज कमलजीत सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर चार दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है. आरोपी पर 30 धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. आरोपी दीपक भोला कनाडा से भारत अपनी फैमिली को विदेश ले जाने के लिए आया था. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उसे दबोच लिया गया और पंचकुला पुलिस को सूचना दी.

आरोपी पंचकुला के बैंक ऑफ इंडिया में ज्वेलरी लोन के लिए वैल्युअर का काम करता था. ज्वेलर्स दीपक भोला पर नकली ज्वेलरी को असली बताकर लोगों के लोन करवाता था. दीपक भोला पर करीब 30 धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. आरोपी नकली सोना मुहैया करवा कर उसे असली बताकर लाखों रुपये का लोन करवाता था. नकली सोने को असली बताकर बैंक आफ इंडिया से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की. फिर कनाडा फरार हो गया. अपनी फैमिली को लेने के लिए वापस इंडिया दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा तो इकोनामिक सेल ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर 30 से ज्यादा मामले धोखाधड़ी के दर्ज हैं. पुलिस पहले भी कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन अब मुख्य आरोपी दीपक भोला की गिरफ्तारी अहम मानी जा रही है.

दीपक भोला को बैंक ऑफ इंडिया की ओर से हायर किया गया था. बैंक को ही करोड़ों रुपए की चपत लगा दी और विदेश भाग गया. इकोनामिक सेल के इंचार्ज कमलजीत सिंह ने बताया कि ‘आरोपी बैंक आफ इंडिया का वैल्युअर था . नकली ज्वेलरी लाकर उसे असली बताता था. लाखों रुपये का लोन करवा लेता था जिससे बैंक को करोड़ों रुपये की चपत लगी. आरोपी पर कई मामले दर्ज हैं. सभी मामलों को लेकर पूछताछ की जाएगी.’

FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 20:45 IST



Source link

x