कनेक्शन तो मिला लेकिन तीन साल में नहीं टपकी नलों से पानी की एक बूंद! नैनीताल के ग्रामीण इलाकों में लोग परेशान


तनुज पाण्डे/नैनीताल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं में जल जीवन मिशन भी एक महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना का लाभ देश के नागरिकों को मिल रहा है. इस योजना का उद्देश्य ग्रामीणों को निशुल्क पेयजल कनेक्शन प्रदान करना है. वर्तमान समय में इस योजना के तहत ग्रामीण और शहरी इलाकों में नागरिकों को पेयजल कनेक्शन भी प्रदान किए जा रहे हैं. देवभूमि उत्तराखंड के नैनीताल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस योजना को संचालित किया जा रहा है.

इस योजना के तहत नैनीताल जिले के ग्रामीण इलाकों में तकरीबन 22 हजार परिवारों को पेयजल कनेक्शन मिल चुका है. तो वहीं लगभग 9 हज़ार परिवार पेयजल सप्लाई से वंचित हैं. जल जीवन मिशन (जेजेएम) योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में पानी के कनेक्शन लगाए गए हैं. लेकिन अभी तक इन नलों में पानी नहीं पहुंचा है. यही वजह है की इन परिवारों के सामने पेयजल की समस्या उत्पन्न होने लगी है.

क्या है जल जीवन मिशन योजना का लक्ष्य?
नैनीताल जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता विपिन चौहान ने लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान बताया कि जल जीवन मिशन भारत सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत हर घर ग्रामीण परिवारों को 55 एलपीसीडी की दर से पानी देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस योजना के तहत वर्तमान में नैनीताल जनपद के 5 ब्लॉक के गांवों को पेयजल कनेक्शन देने की योजना है. इस योजना में रामगढ़, धारी, ओखलकांडा, बेतालघाट और भीमताल के गांवों को चयनित किया गया है.

22 हजार परिवारों को दिया गया पेयजल कनेक्शन
विपिन कुमार बताते हैं कि जल जीवन मिशन योजना के तहत नैनीताल जिले के 336 गांवों को इस योजना का लाभ देने के लिए चिन्हित किया गया था. इनमें कुल 30900 परिवारों को मुफ्त पेयजल कनेक्शन का लाभ देने का लक्ष्य है.अब तक कुल 30900 परिवारों में से 22 हजार परिवारों को मुफ्त पेयजल कनेक्शन का लाभ दिया जा चुका है. जबकि 9 हजार परिवारों को पानी के कनेक्शन दिए जाने शेष हैं.

अक्टूबर 2024 तक सभी को मिल जाएंगे कनेक्शन
विपिन कुमार बताते हैं कि कई ग्रामसभाओं से कनेक्शन लगने के बावजूद पानी की आपूर्ति न होने की शिकायतें भी आई हैं. मौजूदा समय में इस योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है. जल्द लोगों के पेयजल कनेक्शन में पानी की आपूर्ति कर दी जाएगी. और वही अक्टूबर 2024 तक जेजेएम योजना के तहत चिन्हित ग्रामसभा के सभी परिवारों को पेयजल कनेक्शन मिल जाएंगे.

तीन सालों से पानी का इंतजार
नैनीताल जिले की ग्रामसभा बेलुवाखान के दीवान सिंह बोहरा ने लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान बताया कि उनके गांव में 3 साल पहले योजना के तहत पेयजल कनेक्शन मिला था. लेकिन तब से अब तक पूरे गांव में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई है. जिस वजह से गर्मियों के दिनों में ग्रामीणों को पेयजल जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि कई बार इस मामले में संबंधित अधिकारियों से शिकायत भी की गई है. लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं है.

Tags: Local18, Nainital news, Uttarakhand news



Source link

x