कन्नड़ फिल्म प्रोड्यूसर कपाली मोहन ने किया सुसाइड, होटल के कमरे से मिला शव
कन्नड़ फिल्म प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन कपाली मोहन (Kapali Mohan) ने सुसाइड कर लिया है. उन्होंने बीते 23 मार्च को अपने होटल के कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि वित्तीय समस्याओं के कारण उन्होंने यह कदम उठाया. पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है.
खबरों के अनुसार, कपाली मोहन (Kapali Mohan) का निधन सोमवार देर रात 2 बजे हुआ. होटल के कर्मचारियों को यह उस समय संदिग्ध लगा जब उन्होंने सुबह 9 बजे दरवाजा नहीं खोला. होटल कर्मचारियों ने बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी.