कपड़ों पर लग गए बॉडी ऑयल के दाग? जानें चुटकियों में चमकाने के 4 आसान तरीके, 10 मिनट में हटेंगे जिद्दी धब्‍बे


Last Updated:

How To Remove Oil Stains From Clothes: विंटर में नहाने के बाद अगर आप भी बॉडी ऑयल का इस्‍तेमाल स्किन केयर के रूप में करते हैं तो हो सकता है कि आपके शर्ट के कॉलर या इनरवेयर कपड़ों पर इसके दाग लग जाते हों. यहां हम…और पढ़ें

कपड़ों पर लग गए बॉडी ऑयल के दाग? जानें चुटकियों में चमकाने के 4 आसान तरीके

चुटकियों में जिद्दी तेल के धब्बों से छुटकारा पाने का तरीका. Image: Canva

Remove Old Oil Stains From Clothes: विंटर में ठंडी हवाओं की वजह से बॉडी स्किन ड्राई होने लगती है. इस समस्‍या को दूर रखने के लिए लोग बॉडी ऑयल का इस्‍तेमाल करते हैं. यह स्किन को सॉफ्ट तो रखते हैं, लेकिन इनकी वजह से कपड़ों, खासतौर पर सफेद कपड़ों पर दाग धब्‍बे बन जाते हैं. ऐसे में ये दाग कई बार हटाने में मुश्किल होती है और इनकी वजह से कपड़े खराब हो जाते हैं. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं! आप चुटकियों में इन जिद्दी धब्बों से छुटकारा पा सकते हैं. हमें कुछ ऐसे तरीके मिले हैं जिनकी मदद से घर पर इनसे छुटकारा पाया जा सकता है. जानिए, कैसे!

कपड़ों से तेल के दाग हटाने के आसान-असरदार तरीके (how to remove oil stains from clothes)-

पहला तरीका- एक छोटे कटोरे में 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा और 1-2 चम्मच डिश सोप मिलाएं. इस मिश्रण को दाग पर लगाकर हल्के से रगड़ें. 10-15 मिनट के लिए इसे छोड़ दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें. यह दाग को पूरी तरह से हटा देता है और कपड़े को भी साफ और ताजगी से भर देता है.

दूसरा तरीका- आधे कप पानी में आधे कप सफेद सिरका मिलाएं और इस मिश्रण को दाग पर लगाकर अच्छे से रगड़ें. कुछ मिनटों के लिए छोड़ने के बाद कपड़े को धो लें. यह घरेलू उपाय कपड़े से बॉडी ऑयल के दाग को आसानी से हटा देता है और कपड़ों को नया जैसा बना देता है.

तीसरा तरीका- नींबू में पाए जाने वाले नेचुरल एसिड बॉडी ऑयल के दागों को तोड़ने में मदद करते हैं. एक नींबू का रस निकालकर दाग वाले हिस्से पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद, गुनगुने पानी से धो लें. नींबू का एसिड दाग को धीरे-धीरे हटाने में मदद करता है और कपड़ों को ताजगी भी देता है.

चौथा तरीका- आप टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा को एक साथ मिलाकर पेस्ट बना लें और उसे दाग पर लगाएं. फिर एक मुलायम ब्रश से हल्के से रगड़ें. इससे दाग धीरे-धीरे हट जाएंगे और कपड़ा वापस साफ हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें:पोछा के पानी में मिलाएं ये 2 चीजें, फ्लोर क्लीनर की तरह करें यूज, कीटाणु भी मरेंगे, शीशे की तरह चमक उठेगा फर्श

अगली बार जब कभी बॉडी ऑयल का दाग लगे, तो इन तरीकों को आजमाएं और देखें कि मिनटों में आपके कपड़े फिर से चमकने लगेंगे.

homelifestyle

कपड़ों पर लग गए बॉडी ऑयल के दाग? जानें चुटकियों में चमकाने के 4 आसान तरीके



Source link

x