कप्तान सूर्यकुमार यादव की एक गलती टीम इंडिया पर पड़ी भारी, हार का बड़ा कारण बना ये फैसला!
India vs South Africa 2nd T20: भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इसी के साथ सीरीज में अफ्रीकी टीम ने 1-1 से बराबरी कर ली। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया। जिसका खामियाजा टीम इंडिया को मुकाबला हारकर चुकाना पड़ा। भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 124 पर ही बना सकी। इसके बाद अफ्रीका ने 19वें ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने वापसी करवाने की कोशिश की, लेकिन सूर्यकुमार यादव के एक फैसले ने मैच का रुख मोड़ दिया।
वरुण चक्रवर्ती ने मुकाबले में लिए 5 विकेट
साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने मुकाबले में 5 विकेट हासिल किए और अपने चार ओवर के कोटे में सिर्फ 17 रन दिए। इसके अलावा रवि बिश्नोई ने भी चार ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट चटकाया। इन दोनों ही प्लेयर्स ने अफ्रीकी बल्लेबाजों पर लगाम लगाए रखी और खुलकर स्ट्रोक नहीं लगाने दिए। 86 रनों पर ही 7 विकेट गंवा दिए और वह मैच जीतने के लिए संघर्ष कर रही थी। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि टीम इंडिया यहां से मुकाबला जीत जाएगी। पिच से स्पिनर्स को खूब मदद मिल रही थी और भारतीय स्पिनर्स हावी थे।
अक्षर पटेल से करवाया सिर्फ एक ओवर
लेकिन फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा फैसला लेते हुए 17वां, 18वां और 19वां ओवर फास्टर बॉलर्स से करवाया और यहीं से मैच का रुख बदल गया। जबकि सुपस्टार स्पिनर अक्षर पटेल के तीन ओवर बचे हुए थे। जबकि इससे पहले मैच में अक्षर ने सिर्फ एक ही ओवर किया था और उसमें उन्होंने दो रन दिए थे। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है सूर्या ने अक्षर से स्पिन फ्रेंडली विकेट पर सिर्फ एक ही ओवर क्यों करवाया? जबकि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह महंगे साबित हुए और उन्होंने अपने चार ओवर में 41 रन लुटाए थे। दूसरी तरफ आवेश खान ने 3 ओवर में 23 रन दिए। सूर्या के डेथ ओवर्स में फास्ट बॉलर्स से गेंदबाजी करवाने का फैसला टीम इंडिया के ऊपर भारी पड़ गया और भारत को हार का मुंह देखना पड़ा।
हार्दिक पांड्या ने बनाए सबसे ज्यादा रन
खराब कप्तानी के अलावा सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी से भी बुरी तरह से फ्लॉप रहे। उन्होंने मैच में 9 गेंदों में सिर्फ चार रन बनाए। टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। वहीं अक्षर पटेल ने 27 रनों का योगदान दिया। तिलक वर्मा ने 20 रन बनाए। हार्दिक आखिर तक विकेट पर टिके और उनकी वजह से ही टीम इंडिया 124 रनों का स्कोर बनाने में सफल हो पाई।
यह भी पढ़ें:
5 विकेट लेकर भी वरुण चक्रवर्ती हीरो से बने ‘जीरो, टीम इंडिया की हार के साथ ही बना शर्मनाक रिकॉर्ड