कब्रिस्तान की खुदाई में मिला मकबरा, अंदर से निकला 3,800 साल पुराना खजाना, देखकर फटी रह गई आंखें
खुदाई में कई बार अप्रत्याशित चीजें मिल जाती हैं. ऐसा ही कुछ मिस्र में हुआ. वहां कब्रिस्तान की खुदाई चल रही थी, तभी पुरातत्वविदों को वहां एक मकबरा मिला. लेकिन उसके अंदर से कुछ ऐसी चीजें निकलीं कि देखकर सब हैरान रह गए. कब्रिस्तान में कई लोगों के अवशेष थे, लेकिन उनके पास खजाना पड़ा हुआ था. सबसे खास बात, इस कब्रिस्तान में तीन पीढ़ियां दफन थीं.
लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण असासिफ कब्रिस्तान में काम कर रही टीम को 11 व्यक्तियों के अवशेष मिले थे. इनमें पांच महिलाएं, दो पुरुष और तीन बच्चे शामिल थे. एक की पहचान नहीं हो पाई कि वह पुरुष का था या महिला का. जब पुरातत्वविदों ने इसकी छानबीन की तो पता चला कि यह लगभग 1981 से 1802 ईसा पूर्व के हैं.
साउथ असासिफ कंजर्वेशन प्रोजेक्ट के हेड ने बताया कि मृतकों को मूल रूप से लिनन में लपेटा गया था और लकड़ी के ताबूतों में दफनाया गया था. हालांकि, उन्हें दफनाने के बाद इलाके में भारी बाढ़ आ गई, जिससे अवशेषों को नुकसान पहुंचा. परिवार के अवशेषों को नुकसान पहुंचाया. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पाया गया यह मध्य युग का पहला मकबरा है.
इन कंकालों के साथ खजाना मिला. इनमें हार, कंगन, बाजूबंद और स्कारब रिंग समेत कई आभूषण शामिल हैं. दो कब्रिस्तानों से तांबे के मिश्र धातु से बने शीशे मिले, जिन पर हाथी दांत के हैंडल लगे हुए थे. इनमें एक हैंडल पर चार मुख वाला हाथी बना हुआ था, जो मिस्र की देवी से जुड़ा हुआ था. 30 नीलम से बना मोतियों वाला हार था.
बीच में एक “बा” ताबीज भी रखा हुआ था. “बा” ताबीज को मिस्र में व्यक्ति की आत्मा का हिस्सा माना जाता था और अक्सर इसे पक्षी के रूप में दर्शाया जाता था. सिरेमिक की बनी एक मूर्ति भी मिली है, जिसके पैर कटे हुए हैं. इसे हीरे से सजाया गया था. मूर्ति के सिर में छेद हैं और बालों को मोतियों से पिरोए गए थे. हालांकि, बाल टूट चुके थे और लगभग 4000 मोती मिट्टी में बिखरे हुए थे.
Tags: Bizarre news, Shocking news
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 23:27 IST