कभी कम हाइट बनी आर्मी भर्ती में बनी बाधा, अब सोशल मीडिया स्टार हैं बिहार के देसी टार्जन, नेशनल लेवल तक पहचान
Agency:News18 Bihar
Last Updated:
समस्तीपुर के यीशु स्मार्ट आर्मी में हाइट की कमी के कारण भर्ती नहीं हो पाए, लेकिन देसी तरीके से वर्कआउट कर सोशल मीडिया स्टार बने. अब वे बॉडीबिल्डिंग में नेशनल लेवल पर देश का नाम रोशन करना चाहते हैं.
![देसी देसी](https://i0.wp.com/images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/BeFunky-photo-6-2025-02-a3123dae8a7af6ae30874212ba81addb.jpg?resize=418%2C480&ssl=1)
देसी टार्जन के नाम से है प्रसिद्ध इशू
हाइलाइट्स
- हाइट की कमी के कारण यीशु आर्मी में भर्ती नहीं हो पाए.
- देसी वर्कआउट से यीशु बने सोशल मीडिया स्टार.
- यीशु का लक्ष्य बॉडीबिल्डिंग में नेशनल लेवल पर पहचान बनाना है.
समस्तीपुर:- पढ़ाई-लिखाई के बाद हर किसी का सपना होता है कि एक अच्छा जॉब मिले, खासकर सरकारी नौकरी में. लेकिन समस्तीपुर के लगूनिया के रहने वाले यीशु के लिए यह सपना टूट गया, तो उन्होंने अलग विषयों पर ध्यान देना शुरू किया. वे भारतीय आर्मी में भर्ती होना चाहते थे, लेकिन हाइट की कमी के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया. हालांकि, उनकी फिजिकल फिटनेस पूरी तरह से सही थी. हाइट के कारण वे आर्मी में नहीं जा पाए, तो उन्होंने ठान लिया कि अब वे देसी तरीके से वर्कआउट करके अपनी फिटनेस को नेशनल लेवल पर साबित करेंगे. यीशु ने ट्रक और ट्रैक्टर के टायरों को अपने शरीर पर रखकर पुशअप्स करने का अनोखा तरीका अपनाया.
सोशल मीडिया पर हैं स्टार
इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें वे पेड़ों पर चढ़कर शर्टलेस स्टंट करते हुए नजर आए हैं. इसके अलावा वे एक उंगली पर डिप्स भी मारते हैं, और यह हर बार वे दर्जनों बार करते हैं. इनकी फिटनेस और स्टंट्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर एक स्टार बना दिया है. वे दौड़ने में भी माहिर हैं और बीम खींचने जैसे कठिन कामों में भी उन्हें महारत हासिल है. यीशु का सपना है कि भले ही भारतीय आर्मी में नौकरी नहीं मिली, लेकिन अब वे देसी तरीके से अपनी फिटनेस को नेशनल लेवल पर साबित करेंगे और वहां जीतकर देश का नाम रोशन करेंगे.
ये भी पढ़ें:- जमीन सर्वे का काम हुआ ठप, अब इस तारीख तक नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन आवेदन, जानें पूरा माजरा
अब देसी तरीके से देश का नाम करेंगे रोशन
आर्मी का सपना पूरा नहीं हुआ तो क्या हुआ, अब बॉडीबिल्डिंग खेलने का सपना है, यह कहते हुए समस्तीपुर के यीशु स्मार्ट ने अपनी फिटनेस जर्नी के बारे में लोकल 18 से बातचीत की. उन्होंने बताया कि उनका सपना अभी खत्म नहीं हुआ है. भारतीय आर्मी में भर्ती का सपना पूरा नहीं हो पाया, लेकिन अब उनका ध्यान बॉडीबिल्डिंग पर है. वे देसी तरीके से वर्कआउट करते हैं और विश्वास रखते हैं कि वे नेशनल लेवल पर अपनी जगह बनाएंगे. यीशु ने कहा, मैं देसी तरीके से विभिन्न प्रकार के स्टंट्स भी करता हूं.
एक उंगली पर डिप्स मारना हो या शरीर पर टायर रखकर पुशअप्स करना हो, या बीम खींचने जैसे मुश्किल कामों में, मैं अपना जलवा दिखा रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि मुझे किसी बड़े मंच पर मौका मिलेगा. उन्होंने अपनी फिटनेस रेजीम के बारे में भी बताया कि वे किसी खास फल या महंगे सप्लीमेंट का इस्तेमाल नहीं करते. उनका कहना था, मेरे पापा ट्रक ड्राइवर हैं और उनका भी मुझे पूरा सहयोग मिलता है. मैं सिर्फ घरेलू खाने पर ध्यान देता हूं और उसी से अपनी फिटनेस को बनाए रखता हूं.
Samastipur,Bihar
February 10, 2025, 17:15 IST