कभी किया था प्रतिज्ञा की ननद कोमल बनकर नाक में दम, 11 साल में पार्वती सहगल का लुक देख होंगे फैंस हैरान



कभी किया था प्रतिज्ञा की ननद कोमल बनकर नाक में दम, 11 साल में पार्वती सहगल का लुक देख होंगे फैंस हैरान

उम्र के बेरहम पंजों से बचना आसान नहीं होता. कितनी भी कोशिश कर ली जाए लेकिन चेहरा उम्र की पहचान बता ही देता है, लेकिन मन की आवाज प्रतिज्ञा की कोमल सिंह ठाकुर को देखकर आप भी यही कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि उनके आगे उम्र ने भी घुटने टेक दिए हैं. मन की आवाज प्रतिज्ञा शो में कोमल सिंह ठाकुर का किरदार अदा किया था पार्वती सहगल ने. शो को ऑफ एयर हुए तकरीबन 11 साल का समय बीत चुका है. तब से अब तक पार्वती सहगल का लुक कुछ ऐसा है जिसे देखकर आप यकीनन हैरान हो जाएंगे.

मन की आवाज प्रतिज्ञा शो ने पार्वती सहगल को घर घर का फेवरेट बना दिया था.

<script

तब से अब तक पार्वती सहगल ने खुद को इस तरह मेंटेन करके रखा है कि उनके आगे वक्त भी थमा हुआ लगता है.

<script

मन की आवाज प्रतिज्ञा के अलावपा साल 2013 में पार्वती सहगल एक थी नायका में दिखीं. मौजूदा साल में वो डिस्पैच नाम के शो में नजर आईं.

<script

हाल ही में पार्वती सहगल गौना एक प्रथा नाम के शो में दिखी हैं. इस शो में भी वो निगेटिव रोल में नजर आ रही हैं. निगेटिव शेड में दिखने पर उनका कहना है कि वो टाइपकास्ट इमेज में नहीं बंधना चाहती हैं, इसलिए इस रोल को एक्सेप्ट किया.

<script

वर्सेटाइल रोल करने के लिए पार्वती सहगल को अनुपम खेर से प्रेरणा मिलती है. कुछ ही समय पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वो हमेशा अनुपम खेर की पहली फिल्म को याद करती हैं. जब 25 साल के होते हुए भी उन्होंने 75 साल के बुजुर्ग का रोल अदा किया था. और, उसी तर्ज पर चलते हुए अपने काम की छाप छोड़ना चाहती हैं. 

<script

कपिल शर्मा के साथ कॉमेडी सर्कर के सुपरस्टार का टाइटल जीत चुकीं पार्वती सहगल रियल्टी शोज पर भी बड़ा बयान दे चुकी हैं. पार्वती सहगल ने कहा था कि कुछ रियल्टी शोज भी स्क्रिप्टेड होते हैं.





Source link

x