‘कभी किसी को दुख पहुंचाया तो माफ कीजिएगा’, आखिरी दिन इमोशनल हुए CJI चंद्रचूड़, उत्‍तराधिकारी को लेकर कही बड़ी बात – cji dy chandrachud get emotional on last working day forgive me if ever hurt anyone justice sanjeev khanna


नई दिल्‍ली. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ का शुक्रवार को लास्‍ट वर्किंग डे था. इस मौके पर आयोजित फेयरवेल कार्यक्रम में सीजेआई चंद्रचूड़ भावुके हो गए. उन्‍होंने कहा कि यदि उन्‍होंने कभी भी किसी को भी दुख पहुंचाया हो तो वे लोग उन्‍हें माफ कर दें. इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट में मैजूद सीनियर एडवोकेट ने सीजेआई चंद्रचूड़ को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर कीं. अटॉनी जनरल आर. वेंकटरमणी के साथ ही एसजी तुषार मेहता, सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्‍बल, अभिषेक मनु सिंघवी जैसे वकील भी वहां मौजूद थे. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने CJI डेजिग्‍नेट को लेकर भी बड़ी बात कही है.

CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने इस मौके पर माता-पिता, परिवार के बारे में बात करते हुए निजी अनुभवों को भी शेयर किया. CJI चंद्रचूड़ ने कहा कि जज के तौर पर हमलोग कठिन विषयों और मामलों पर निर्णय देते हैं. इन सबके अलावा हमारे लिए सबसे महत्‍वपूर्ण बात यह है कि हमारे फैसलों से आम नागरिकों की जिंदगी पर क्‍या असर पड़ता है. बता दें कि डीवाई चंद्रचूड़ कई महत्‍वपूर्ण और संवेदनशील मामलों पर फैसला सुनाने वाली पीठ का हिस्‍सा रहे. फिर चाहे वह राम मंदिर का मामला हो या प्रॉपर्टी पर सरकार के अधिकार से जुड़ मुद्दा रहा हो.

CJI Chandrachud: सीजेआई चंद्रचूड़ से अभिषेक सिंघवी ने पूछा ‘युवावस्‍था का अमृत’, सिब्‍बल बोले- आप असाधारण पिता के असाधारण बेटे

भावुक संबोधन
CJI चंद्रचूड़ ने इस मौके पर भावुक संबोधन भी दिया. उन्‍होंने कहा, ‘कल (गुरुवार) शाम जब मेरे रजिस्‍ट्रार (ज्‍यूडिशियल) ने मुझसे पूछा कि समारोह का समय कब रखा जाए. मुझे बताया गया कि दोपहर 2 बजे रखा जा सकता है, ताकि कई मामलों का निपटारा किया जा सके. मैंने सोचा कि क्‍या इस कोर्ट में शुक्रवार दोपहर दो बजे कोई होगा.’ इसके बाद उन्‍होंने मुस्‍कुराते हुए कहा कि या फिर मैं खुद को स्‍क्रीन पर देखूंगा. सीजेआई ने कहा, ‘हम यहां तीर्थयात्री की तरह काम करने के लिए हैं और हमारा कार्य किसी भी मामले की दिशा तय कर सकता है. इस अदालत को महान जजों ने सजाया है और अपनी विरासत यहां छोड़ी है.’

CJI डेजिग्‍नेट पर कही यह बात
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने CJI डेजिग्‍नेट जस्टिस संजीव खन्‍ना को लेकर भी इस मौके पर बड़ी बात कही. उन्‍होंने कहा, ‘मेरे जाने के बाद भी इस अदालत में फर्क नहीं आएगा, क्‍योंकि जस्टिस खन्‍ना जैसा स्थिर और गर‍िमामय व्‍यक्ति इस पद को संभालेगा.’ इस मौके पर जस्टिस खन्‍ना भी वहीं मौजूद थे. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के कई सीनियर एडवोकेट भी वहां उपस्थित थे और सीजेआई चंद्रचूड़ के प्रति अपने अनुभवों को साझा किया.

Tags: DY Chandrachud, Justice DY Chandrachud, National News, Supreme Court



Source link

x