कभी भी मुझसे कोई अच्‍छा मिल जाए तो… RJ सिमरन की मौत के बाद क्‍यों वायरल हो रही ये क्‍ल‍िप?



RJ Simran 2024 12 c2c312cb407e666da8e2ae56167bb734 कभी भी मुझसे कोई अच्‍छा मिल जाए तो... RJ सिमरन की मौत के बाद क्‍यों वायरल हो रही ये क्‍ल‍िप?

मशहूर RJ और इंस्‍टाग्राम इंफ्लूएंसर सिमरन सिंह की मौत हो गई है. उनका शव गुरुग्राम में उनके कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला. पुल‍िस सुसाइड मानकर इसकी जांच कर रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फैंस कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं. उनके पोस्‍ट वायरल किए जा रहे हैं. एक पोस्‍ट में आरजे सिमरन कभी भी मुझसे कोई अच्‍छा मिल जाए तो… इस उनकी मौत से भी जोड़ा जा रहा है. हालांकि, हकीकत क्‍या है, यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगी.

इंस्‍टाग्राम की इस पोस्‍ट में सिमरन काफी गुस्‍से में दिख रही हैं और कह रही हैं, ‘मेरी जान चाहे तू चिराग लेकर ढूंढ, चाहे मोमबत्‍ती लेकर, चाहे माच‍िस की त‍िल्‍ली लेकर, अगर कभी भी तुझे मुझसे कोई अच्‍छा मिल जाए, तो उसकी वहीं पर खड़े-खड़े माच‍िस क‍ी त‍िल्‍ली से फूंक द‍ियो. वरना तुझे आग लगा दूंगी मैं. मेरे से अच्‍छा ढूंढेगा.’ इसी तरह के उनके कई वीडियो इंस्‍टाग्राम और एक्‍स पर वायरल क‍िए जा रहे हैं. लोग उनकी बातों को याद कर रहे हैं और उनके मौत का कनेक्‍शन जोड़ने की कोश‍िश कर रहे हैं.





Source link

x