कमजोर बालों के लिए अमृत है ये तेल, जड़ में पड़ते ही ग्रोथ होता है डबल, जानें बनाने का तरीका


Homemade Rosemary Hair Oil Recipe: अगर आपके बाल कमजोर-बेजान हो गए हैं, और आप इन्‍हें जल्‍द से जल्‍द घना, मजबूत और लंबा बनाना चाहते हैं, तो रोजमेरी का तेल आपके लिए किसी अमृत से कम नहीं. इस तेल की खासियत है कि यह बालों की जड़ों में गहराई से काम करके उनकी ग्रोथ को डबल कर सकता है. रोजमेरी ऑयल में ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो बालों की ग्रोथ को तेज करने में मदद करते हैं. यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है. इस तरह यह बालों के झड़ने(Hair Fall) की समस्या को कम कर नए बालों की ग्रोथ(Hair growth) के लिए भी काम करता है. तो आइए जानते हैं कि आप घर पर होममेड रोजमेरी तेल किस तरह बना सकते हैं.

रोजमेरी हेयर ऑयल बनाने का तरीका-

सामग्री-
रोजमेरी की पत्तियां- 1 मुट्ठी
जोजोबा या नारियल का तेल- 1 कप

बनाने की विधि-

पहला तरीका-





Source link

x