कमाई का आने वाला है मौका! निवेशक पैसा रखें तैयार, इस हफ्ते खुलेंगे 5 नए IPO, 2 कंपनियां होंगी लिस्ट


Agency:moneycontrol

Last Updated:

IPOs This Week: इस कारोबारी हफ्ते (3-7 फरवरी 2025) में कुल 5 कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं. इसके अलावा 2 आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी.

कमाई का आने वाला है मौका! निवेशक पैसा रखें तैयार, इस हफ्ते खुलेंगे 5 नए IPO

3 फरवरी से शुरू हफ्ते में खुलेंगे 5 नए IPO

IPOs This Week: अगर इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. आईपीओ मार्केट में आज यानी 3 फरवरी से शुरू होने वाले हफ्ते में खूब हलचल रहेगी. इस दौरान 5 नए आईपीओ खुलेंगे. इनमें सभी 5 आईपीओ एसएमई सेगमेंट से हैं. इस हफ्ते में केवल 2 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने वाली हैं.

फरवरी के पहले हफ्ते में खुलने वाले आईपीओ

1. Chamunda Electricals IPO
इश्यू साइज: 14.60 करोड़ रुपये
ओपनिंग: 4 फरवरी
क्लोजिंग: 6 फरवरी
प्राइस बैंड: 47-50 रुपये प्रति शेयर
लॉट साइज: 3000 शेयर
लिस्टिंग प्लेटफॉर्म: एनएसई एसएमई
लिस्टिंग तिथि: 11 फरवरी

2. Ken Enterprises IPO
इश्यू साइज: 83.65 करोड़ रुपये
ओपनिंग: 5 फरवरी
क्लोजिंग: 7 फरवरी
प्राइस: 94 रुपये प्रति शेयर
लॉट साइज: 1200 शेयर
लिस्टिंग प्लेटफॉर्म: एनएसई एसएमई
लिस्टिंग तिथि: 12 फरवरी

3. Amwill Healthcare IPO
इश्यू साइज: 59.98 करोड़ रुपये
ओपनिंग: 5 फरवरी
क्लोजिंग: 7 फरवरी
प्राइस बैंड: 105-111 रुपये प्रति शेयर
लॉट साइज: 1200 शेयर
लिस्टिंग प्लेटफॉर्म: बीएसई एसएमई
लिस्टिंग तिथि: 12 फरवरी

4. Readymix Construction IPO
इश्यू साइज: 37.66 करोड़ रुपये
ओपनिंग: 6 फरवरी
क्लोजिंग: 10 फरवरी
प्राइस बैंड: 121-123 रुपये प्रति शेयर
लॉट साइज: 1000 शेयर
लिस्टिंग प्लेटफॉर्म: एनएसई एसएमई
लिस्टिंग तिथि: 13 फरवरी

5. Eleganz Interiors IPO
इश्यू साइज: 78.07 करोड़ रुपये
ओपनिंग: 7 फरवरी
क्लोजिंग: 11 फरवरी
प्राइस बैंड: ₹123-130 प्रति शेयर
लॉट साइज: 1000 शेयर
लिस्टिंग प्लेटफॉर्म: एनएसई एसएमई
लिस्टिंग तिथि: 14 फरवरी

इन 2 कंपनियों की होगी लिस्टिंग
4 फरवरी को मालपानी पाइप्स के शेयर बीएसई एसएमआृई प्लेटफॉर्म पर अपनी शुरुआत करेंगे. इसके अलावा 5 फरवरी को मेनबोर्ड सेगमेंट में डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी.

(Disclaimer: आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

homebusiness

कमाई का आने वाला है मौका! निवेशक पैसा रखें तैयार, इस हफ्ते खुलेंगे 5 नए IPO



Source link

x