कमाल की है यह जादुई गोली, कमोड के फ्लश टैंक में डालते ही 1 मिनट में टॉयलेट होगा साफ, इन 3 चीजों से बनाएं झटपट
Toilet cleaning tips: घर में टॉयलेट का इस्तेमाल सबसे अधिक होता है. लोग दिन भर में कई बार वॉशरूम जाते हैं. ऐसे में यह काफी गंदा भी हो जाता है. सफेद होने के कारण कमोड (Commode) में गंदगी जल्दी नजर आने लगती है. कुछ लोग टॉयलेट पॉट की सफाई महीने में एक बार करते हैं तो कुछ सप्ताह में एक बार. इसके लिए आप तरह-तरह के टॉयलेट क्लीनर का इस्तेमाल करते होंगे. समय ना होने के कारण कई बार तो इसे जल्दी-जल्दी साफ करना पड़ जाता है. गंदा टॉयलेट बीमारियों का घर होता है. यदि आपके पास इतना समय नहीं की आप सप्ताह में दो-तीन बार कमोड की सफाई करें तो परेशान ना हों. हम आपको इतना आसान सा एक टॉयलेट क्लीनिंग हैक बता रहे हैं जिसे ट्राई करने के बाद आपको बार-बार टॉयलेट पॉट की सफाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
टॉयलेट पॉट साफ करने का तरीका (bathroom saaf karne ka gharelu upay)
कमोड को ऐसे साफ होना चाहिए ताकि सारे जर्म्स भी मर जाएं. यदि आप चाहते हैं कि आपका टॉयलेट पॉट चमकता रहे और जल्दी-जल्दी इसकी सफाई भी करने की जरूरत ना पड़े तो आपको फ्लश करने वाले टैंक में इस एक ट्रिक को आजमाना होगा. इसके लिए आपको कुछ सामग्री चाहिए होगी. आपके घर में कुछ एक्सपायर्ड दवाएं पड़ी होंगी. कोई भी नहाने वाला साबुन चाहिए और कास्टिक सोडा की जरूरत होगी.
ऐसे करें टॉयलेट पॉट को हमेशा साफ
सबसे पहले आप 10-12 दवाएं लें. इन्हें अच्छी तरह से कूट कर पाउडर सा बना लें. इस्तेमाल में जो भी नहाने का साबुन है, उसे लेकर ग्रेट करें या छोटे-छोटे टुकड़े कर दें. अब साबुन, दवाओं के पाउडर और कास्टिक सोडा को मिक्सी में डालें. इन्हें अच्छी तरह से पीस लें. हल्का पानी डालें ताकि इसकी छोटी-छोटी गोलियां बनाई जा सकें. इस मिश्रण से जितनी भी गोलियां बन जाएं, बनाकर किसी डिब्बे में रख दें.
इसे भी पढ़ें: रखे-रखे लोहे की कड़ाही, तवे में लग गई है जंग? शेफ पंकज भदौरिया के ये 3 नुस्खे हैं बड़े काम के, मिनटों में निकलेगा जंग
गोलियों को ऐसे करें यूज
जब गोलियां बनकर तैयार हो जाएं तो इन्हें आप टॉयलेट पॉट के फ्लश टैंक में डाल दें. इसके लिए डेली सिर्फ एक या दो बॉल ही डालें. इससे जब भी आप टॉयलेट का इस्तेमाल करने के बाद फ्लश चलाएंगे तो खुशबू तो फैलेगी ही पॉट में चिपकी गंदगी और जर्म्स का भी सफाया हो जाएगा. इन तीनों सामग्री से तैयार ये गोली पानी में मिक्स हो जाएगा और पॉट को साफ भी रखने में कारगर होगा. बिना किसी टॉयलेट क्लीनर का इस्तेमाल किए आप एक बार ब्रश चला देंगे तो टॉयलेट पॉट चमक उठेगा. ऐसे में आप चाहें तो क्लीनर का इस्तेमाल महीने में दो से तीन बार भी करेंगे तो काफी होगा. आपके पैसे भी बचेंगे, क्योंकि इसकी खपत अधिक नहीं होगी.
.
Tags: Lifestyle, Tips and Tricks, Toilet
FIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 08:41 IST