कमाल है यह आर्टिस्ट! चावल के छोटे दाने पर लिख देते हैं पूरा नाम, वेलेंटाइन डे के लिए हो सकता है यूनिक गिफ्ट

[ad_1]

Agency:News18 Rajasthan

Last Updated:

Miniature Art: माउंट आबू के आबू रोड में इन दिनों मेगा ट्रेड फेयर लगा हुआ है. यहां देशभर के व्यापारी और कलाकर आए हुए है. दिल्ली से आए आर्टिस्ट शंकर भाई चावल के दाने पर लिखे हुए नाम का पेंडेंट और नाम लिखे हुए लकड़…और पढ़ें

X

चावल

चावल के दाने पर नाम लिखते ररिस्ट शंकरभाई

हाइलाइट्स

  • शंकर भाई चावल के दाने पर नाम लिखते हैं.
  • वेलेंटाइन डे के लिए यूनिक गिफ्ट हो सकता है.
  • मेगा ट्रेड फेयर में मिनिएचर आर्ट का प्रदर्शन.

सिरोही: अगर आप भी इस वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को कुछ यूनिक गिफ्ट देना चाहते हैं, तो आप अपने पार्टनर का नाम चावल के दाने पर लिखा हुआ पेंडेंट गिफ्ट कर सकते हैं. सिरोही जिले के आबूरोड शहर में चल रहे मेगा ट्रेड फेयर में देश भर से व्यापारी अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए यूनिक सामान बेच रहे हैं. यहां दिल्ली से आए मिनिएचर आर्टिस्ट शंकर भाई चावल के दाने पर लिखे हुए नाम का पेंडेंट और नाम लिखे हुए लकड़ी के वुडन शो पीस बेच रहे हैं.

मिनिएचर आर्ट में माहिर हैं शंकर

आर्टिस्ट शंकर भाई ने लाेकल 18 को बताया कि पिछले 12 साल से चावल के दानों पर लोगों का नाम लिख रहे हैं. इसे मिनिएचर आर्ट कहा जाता है, क्योंकि चावल जैसी छोटी चीज पर पूरा नाम लिख पाना मुश्किल होता है. लोग अपने पार्टनर या खुद का नाम लिखवाते है. पेंडेंट के हिसाब से इसकी कीमत होती है. यहां 50 रुपए से 250 रुपए तक के पेंडेंट मिल जाते हैं. जिसमें लोग अपना, अपने परिवार के किसी सदस्य या पार्टनर का नाम लिखवाते हैं.

दिल्ली में सीखी है यह कला

दिल्ली के कलाकार शंकर भाई ने बताया कि यहां पेंडेंट के अलावा वुडन क्राफ्ट्स पर भी नाम लिखते हैं. इस कला का 12 साल का एक्सपीरियंस है और यह कला दिल्ली में ही सीखी थी. बासमती चावल के दाने पर अंग्रेजी में 10 लेटर्स तक लिख सकते हैं. इसमें उन्हें 2 से 3 मिनट का वक्त लगता है. मेगा ट्रेड फेयर में लोग आ भी रहे हैं और चावल के दाने पर नाम भी लिखवा रहे हैं.

कई जिलों में दिखा चुके अपनी कला

आर्टिस्ट शंकर भाई ने बताया कि अपनी इस कला को राजस्थान के कई जिलों में दिखा चुके हैं. यहां भी लोग इसे काफी पसंद करते हैं. लोग वेलेंटाइन डे और बर्थडे के लिए इसे गिफ्ट के रूप में ले जाते हैं. इस तरह का यूनिक गिफ्ट जिसे दिया जाता है, वें भी इसे पाकर इसकी तारीफ जरूर करते हैं.

homerajasthan

कमाल है यह आर्टिस्ट! चावल के छोटे दाने पर लिख देते हैं पूरा नाम

[ad_2]

Source link

x