कम बजट में करना चाहते हैं ऋषिकेश की खूबूसरत जगहों का दीदार, तो ये रहा प्लान; कम दाम में सबकुछ


ऋषिकेश /ईशा बिरोरिया: उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश प्राकृतिक सुंदरता से घिरा एक सुंदर शहर है, जहां के सुन्दर पर्यटन स्थलों के साथ ही खान पान भी काफी मशहूर है. अगर आप सोच रहे हैं कि इस खूबसूरत जगह के दीदार के लिए आपको काफी खर्च करना पड़ेगा, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. हम आपको एक ऐसा प्लान बताने जा रहे हैं, जिसमे आप कम बजट में एक अच्छी ट्रिप प्लान कर सकते है. इस प्लान में आप कम से कम बजट में यहां के मशहूर पकवान, पर्यटन स्थल, वॉटरफॉल और भी काफी चीजों का आनंद ले सकते हैं.

कम बजट में ऋषिकेश की ट्रिप
ऋषिकेश योग नगरी के साथ ही सुंदर पर्यटन स्थलों के लिए भी काफी मशहूर है. यहां जितने घूमने के सुंदर स्थल हैं, उतने ही लाजवाब पकवान भी परोसे जाते हैं. अगर आप कम से कम खर्च में ऋषिकेश घूमना चाहते हैं, तो गीता भवन में वास कर सकते है. यहां रहने के लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना होगा. अपने आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप यहां निशुल्क वास कर सकते हैं. यहां होने वाली आरती साथ ही भजन कीर्तन और भागवत का हिस्सा बन सकते हैं. आप चाहे तो यहां के गुरुद्वारा या फिर धर्मशाला में भी ठहर सकते हैं.

ऋषिकेश के मशहूर पकवान और सुंदर पर्यटन स्थल
खान पान की बात करें तो ऋषिकेश में खाने की शुरुआत आप हीरा लाल के मशहूर छोले भटूरे या फिर पंडित जी नाश्ते वाले से कर सकते हैं. ये ऋषिकेश की काफी पुरानी और प्रसिद्ध दुकान है, जहां आप किफायती दाम में अच्छे भोजन का आनंद ले सकते है. इसके बाद आप यहां के मशहूर झूले (राम झूला, जानकी सेतु और लक्ष्मण झूला) का दीदार कर सकते है. अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं, तो राफ्टिंग भी कर सकते है जिसका मूल्य 500 रुपये से शुरू होता है. वहीं यहां कई सारे सुंदर बीच( पिंक सैंड बीच, वाइट सैंड बीच, गोवा बीच, नीम बीच) और वॉटरफॉल (नीर वॉटरफॉल, पटना वॉटरफॉल, सीक्रेट वॉटरफॉल) भी हैं, जहां कोई शुल्क नहीं पड़ता है. इसके अलावा आप यहां के प्रसिद्ध मंदिर (13 मंजिल मंदिर, भरत मंदिर, भूतनाथ मंदिर) के दर्शन कर शाम में विश्व प्रसिद्ध त्रिवेणी घाट की आरती का हिस्सा बन सकते हैं.

Tags: Rishikesh news, Uttarakhand news



Source link

x