कम विजिबिलिटी और जहरीली हवा से नोएडा में GRAP-4 लागू, इन गाड़ियों की एंट्री पर बैन, सेहत के लिए है बहुत ही खतरनाक
नोएडा: स्मॉग, कम होती विजिबिलिटी और जहरीली हवा के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सोमवार सुबह से 8 बजे से GRAP-4 लागू कर दिया गया है. जहां बीएस-3 और बीएस-4 डीजल वाहनों के जिले में प्रवेश पर रोक लग गई है. कंपनियों में भी डीजल वाहनों का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा.
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में केवल सीएनजी और इलेक्ट्रिकल वाहन चलेंगे. GRAP-4 में कक्षा 10 और 12 के अलावा सभी स्कूलों को बंद करने का भी आदेश है, लेकिन नोएडा में स्कूलों को बंद करने का फैसला AQI को देखकर आज लिया जाएगा. नोएडा में आम दिनों की तरह आज स्कूल खुले हुए हैं.
नोएडा में वाहनों की रफ्तार थमी
नोएडा में आज सुबह का नजारा कुछ ऐसा था कि स्कूल खुले हुए हैं और छोटे बच्चे बसों मे और पेरेंट के साथ स्कूल जा रहे थे. हालांकि हवाओं के कम बहाव के कारण स्मॉग की चादर के आगोश में सूरज की किरणें खो गई हैं. आसमान पर धूल के गुबार छाए हुए हैं. इससे विजिबिलिटी काफी कम दिखी, जिसके कारण लोगों को सांस लेने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर गाड़ियों को फॉग लाइट जलानी पड़ रही है. इसी के साथ तापमान में भी गिरावट हुई है.
AQI का लेवल बढ़ने पर स्कूल होंगे बंद
इन हालातों के चलते नोएडा से सटे दिल्ली में स्कूलो को बंद कर दिया गया है. जहां ऑनलाइन क्लास चलाई जा रही है. GRAP-4 में कक्षा 10 और 12 के अलावा सभी स्कूलों को बंद करने का भी आदेश है, लेकिन सोमवार को स्कूलों पर यह नियम लागू नहीं किया गया. प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि अभी नोएडा और ग्रेटर नोएडा का AQI 400 से नीचे है. AQI को देखकर जिले में स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया जाएगा.
Tags: Air pollution, Local18, Noida news
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 13:39 IST