करीना और सैफ बेडरूम में थे, जेह रो रहा था, मेड चिल्ला रही थी..सैफ अली खान ने दिया पुलिस को बयान
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर 15 जनवरी को आधी रात घर में घुसे एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया था. इस घटना में सैफ को कई चोटें आई थीं और उनकी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी कर चाकू का टुकड़ा भी निकाला गया था. अस्पताल में 5 दिन भर्ती रहने के बाद सैफ घर लौट आए. वहीं पुलिस ने भी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस ने सैफ अली खान का बयान दर्ज किया है. जानते हैं सैफ ने अपने बयान में क्या-क्या कहा है?
सैफ अली खान ने पुलिस को दर्ज कराया अपना बयान
बता दें कि सैफ अली खान के 11वें मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट में 3 बेडरूम हैं जिसमे से एक बेडरूम में करीना और सैफ रहते है, दूसरे रूम में तैमूर रहते है जिसका देखभाल करने वाली गीता भी वहीं रहती है और तीसरे रूम में जहांगीर रहते हैं और उनका देखभाल करनेवाली एलियामा फिलिप भी वहीं रहती है. पुलिस सूत्रो के अनुसार सैफ अली खान ने अपने बयान में पुलिस को बताया की वह और उनकी पत्नी, करीना कपूर खान, 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे, जब उन्होंने जहांगीर की नैनी एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं.
खुद को छुड़ाने के लिए आरोपी ने सैफ पर किया था हमला
आवाज़ सुनते ही सैफ और करीना जेह के कमरे में भागे, जहां उन्होंने हमलावर को देखा,वारदात के समय सैफ का छोटा बेटा रो रहा था और जब अभिनेता ने हमलावर को रोकने की कोशिश की तो दोनों में हाथापाई हो गईय सैफ ने हमलावर को पकड़ रखा था पर अपने आप को छुड़ाने के लिए हमलावर ने उनपर चाकू से पीठ , गर्दन और हाथों पर हमला कर दिया. घायल होने के बावजूद सैफ अली खान ने हमलावर को धक्का देकर दूर ढकेल दिया, उन्होंने हमलावर को जहांगीर के कमरे में बंद कर दिया, और घर के कर्मचारी जेह को लेकर 12 वीं मंजिल पर भाग गए.
शोर शराबा सुनने के बाद जब दूसरे कर्मचारी रमेश, हरि, रामु और पासवान नीचे आये तो देखा कि जिस कमरे में हमलावर को बंद किया था वो वहां नही है और पूरे घर मे ढूंढने पर भी वो नही मिला. इस बीच सैफ अली खान को ऑटो रिक्शा से अस्पताल ले जाया गया.