करीना से लेकर कैमूर के कमरे तक, आखिर सैफ के फ्लैट के कोने-कोने से कैसे वाकिफ था हमलावर


Last Updated:

सैफ पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह बांग्लादेश का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि वह हाउसकीपिंग का काम करता था. पुलिस ने आज उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14…और पढ़ें

करीना से लेकर कैमूर के कमरे तक, सैफ के घर के हर कोने से कैसे वाकिफ था हमलावर?

सैफ के घर के बारे में पहले जानते था हमलावर?

मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में सैफ अली खान पर हमले के मामले में आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है. शहजाद पहले एक हाउसकीपिंग फर्म में काम करता था. सूत्रों के अनुसार, वह पहले भी सैफ अली खान के घर सफाई के लिए आ चुका था.वह घर के चप्पे-चप्पे के बारे में जानता था. उसे पता था कि गार्ड कब-कहां रहते हैं, कब उनकी शिफ्ट बदलती है और घर में कैसे घुसा जा सकता है. ये भी पता चला कि यह सफाई सैफ के हाउसहेल्प हरी ने अरेंज की थी.

सैफ पर हमला करने वाला 30 साल का आरोपी, विजय दास, बिजय दास, मोहम्मद इलियास और बीजे के नाम से भी जाना जाता है.उसे ठाणे के हिरेनंदानी एस्टेट में मेट्रो निर्माण स्थल के पास एक लेबर कैंप से 18 जनवरी को गिरफ्तार किया गया. 16 जनवरी को, शहजाद ने सैफ के फ्लैट में घुसकर, उन पर चाकू से हमला कर दिया था. समय रहते सैफ अस्पताल पहुंचाया गया. सैफ की 5 घंटे तक सर्जरी चली थी.

कैसे घुसा
आरोपी ने पीछे से छोटी बाउंडरी के रास्ते घुसा था. रात में सुरक्षा गार्ड को सोते हुए देखा और 11वीं मंजिल तक चढ़ गया. उसने डक्ट शाफ्ट का इस्तेमाल के जरिए फ्लैट में प्रवेश किया. सैफ-करीना के छोटे बेटे के कमरे में घुस गया था. वह कमरे के पास बाथरूम में छिपा था.

पुलिस ने क्या बताया
पुलिस के अनुसार, शहजाद पहले वर्ली में रहता था. यहीं पर वह काम करता था. घटना के दिन ट्रेन से ठाणे पहुंचा. वहां से एक बाइक सवार व्यक्ति ने उसे पिकअप किया. बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से पुलिस ने उसे ट्रैक कर ठाणे के घोड़बंदर इलाके में गिरफ्तार किया. डीसीपी दीक्षित गेडम ने कहा,’मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद चोरी के इरादे से घुसा था. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वह बांग्लादेश का नागरिक है. उसके पास भारतीय दस्तावेज नहीं हैं.

homeentertainment

करीना से लेकर कैमूर के कमरे तक, सैफ के घर के हर कोने से कैसे वाकिफ था हमलावर?



Source link

x