करोड़पति बनाने वाला म्यूचुअल फंड, ₹10,000 SIP से बन गए एक करोड़, दांव लगाने वाले मालामाल



MONEY 2024 11 3707e14f30c04567364f4cbc352a5b8b करोड़पति बनाने वाला म्यूचुअल फंड, ₹10,000 SIP से बन गए एक करोड़, दांव लगाने वाले मालामाल

नई दिल्ली. स्टॉक मार्केट में निवेश के कई तरीके हैं. इसमें से एक बहुचर्चित तरीका म्यूचुअल फंड में निवेश का है. सही म्यूचुअल फंड में निवेश कर आप करोड़पति बन सकते हैं. इसी तरह का एक फंड है एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड (SBI Long Term Equity Fund). देश के प्रमुख फंड हाउस एसबीआई म्यूचुअल फंड के इस स्कीम ने 17 साल में एसआईपी निवेशकों को करोड़पति बना दिया है.

इस म्यूचुअल फंड स्कीम में अगर किसी निवेशक ने 17 साल पहले 10,000 रुपये का मंथली SIP शुरू किया होता, तो आज उसके पास 1,00,09,049 रुपये का कॉर्पस होता, जिसमें 16.69 फीसदी का वार्षिक रिटर्न शामिल होता. ध्यान देने वाली बात है कि 17 साल में निवेशक का कुल निवेश रकम महज 20,40,000 रुपये है और बाकी चक्रवृद्धि ब्याज और रिटर्न के जरिए कमाई होती.

स्‍कीम ने कहां किया है निवेश?
31 अक्टूबर, 2024 को इस फंड का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 27,559 करोड़ रुपये है. फंड के टॉप 5 स्टॉक्स में HDFC Bank, Reliance Industries, ICICI Bank, Bharti Airtel और Torrent Power शामिल हैं.

1993 में लॉन्च हुई थी स्कीम
यह स्कीम मार्च, 1993 में लॉन्च की गई थी. यह एक ELSS स्कीम है, जो टैक्स सेविंग टूल भी है. एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड ने पिछले 1 साल में 38.44 फंड, पिछले 5 सालों में 25.57 फीसदी और पिछले 10 सालों में 14.98 फीसदी का रिटर्न दिया है. एसबीआई म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने लॉन्च से अब तक 17.32 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

(Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Mutual fund, Mutual funds, Share market, Stock market



Source link

x