करोड़ों के मालिक हैं उस्ताद जाकिर हुसैन, पहली परफॉर्मेंस के लिए मिले थे सिर्फ ₹5
नई दिल्ली. दुनिया भर में मशहूर तबला वादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन की तबीयत नाजुक है. हुसैन के भांजे अमीर औलिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि उस्ताद जाकिर हुसैन की सलामती की दुआ करें. अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में इलाजरत हुसैन को 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से नवाजा गया था.
हुसैन को अपनी पहली परफॉर्मेंस के लिए सिर्फ 5 रुपये मिले थे. उस समय, उनके पिता उस्ताद अल्ला राखा एक मशहूर तबला वादक थे. अपनी मेहनत और लगन से जाकिर ने दुनिया भर में परचम लहराया.
करीब 8 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक थे जाकिर हुसैन
उस्ताद जाकिर हुसैन की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह करीब 10 लाख डॉलर करीब 8 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. वह अपने एक कॉन्सर्ट के लिए करीब 5 से 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
दिल से जुड़ी समस्या से पीड़ित हैं जाकिर हुसैन
जाकिर हुसैन के मित्र बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने पीटीआई को बताया कि सेहत बिगड़ने के बाद उन्हें पिछले हफ्ते आईसीयू में भर्ती कराया गया था. वे दिल से जुड़ी समस्या के कारण बीते हफ्ते से सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती हैं
दुनिया में भारत का बढ़ाया था मान
जाकिर हुसैन भारत के सबसे मशहूर शास्त्रीय संगीतकारों में से एक हैं. उन्होंने संगीत की दुनिया का बड़ा पुरस्कार ग्रैमी अवॉर्ड भी अपने नाम किया है.
Tags: Business news
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 21:58 IST