करोड़ों रुपये और पैराशूट लेकर हवा में ही गायब हो गया ये हाइजैकर, आज तक नहीं चला पता



<p class="p1" style="text-align: justify;">आपने कई किस्से और कहानियां सुनी होंगी<span class="s1">, </span>लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि कोई ऐसा चोर रहा हो जो उड़ते प्लेन से गिरा हो और फिर गायब हो गया<span class="s1">? </span>हम ये यूं ही नहीं बोल रहे<span class="s1">, </span>दरअसल वाकई में एक ऐसी घटना घटी थी<span class="s1">, </span>जो आज भी लोगों को याद है<span class="s1">. </span>ये कोई कहानी नहीं है बल्कि हकीकत है<span class="s1">. </span>अब से<span class="s1"> 50 </span>साल पहले ये रहस्यमयी घटना अमेरिका में घटी थी<span class="s1">, </span>जिसके बाद से आजतक उस हाइजैकर का नामोनिशान पता नहीं लग पाया है<span class="s1">.</span></p>
<p class="p2" style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="उमर अब्दुल्ला के लिए कितनी अलग होगी ‘नए कश्मीर’ की सियासत, जानें पूर्ण राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में अंतर" href="https://www.abplive.com/gk/jammu-kashmir-new-govt-less-power-union-territory-omar-abdullah-challenges-permission-of-lg-2800155" target="_self">उमर अब्दुल्ला के लिए कितनी अलग होगी ‘नए कश्मीर’ की सियासत, जानें पूर्ण राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में अंतर</a></strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><strong>करोड़ों रुपये और पैराशूट लेकर हवा में कैसे गायब हो गया हाइजैकर<span class="s1">?</span></strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;">बात साल<span class="s1"> 1971 </span>की है<span class="s1">. </span>जब सूट<span class="s1">-</span>बूट पहनकर एक व्यक्ति हाथ में काले रंग का बैग लिए अमेरिका एयरपोर्ट पर पहुंचा<span class="s1">. </span>काउंटर पर पहुंचकर उसने सीएटल जाने वाली फ्लाइट का टिकट लिया<span class="s1">. </span>टिकट लेते समय उसने अपना नाम डीबी कूपर बताया था<span class="s1">. </span>हालांकि ये नाम उसने गलत बताया था<span class="s1">, </span>लेकिन आज भी लोग उसे डीबी कूपर के नाम से ही जानते हैं<span class="s1">. </span></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;">टिकट लेकर वो रहस्यमयी व्यक्ति सीधे अपनी फ्लाइट की ओर बढ़ा<span class="s1">. </span>उसके विमान का नाम बोइंग<span class="s1"> 727 </span>था<span class="s1">. </span>उसे हवाई जहाज के सबसे पीछे वाली सीट मिली थी<span class="s1">. </span>ऐसे में वो सीधे गया और अपनी सीट पर बैठ गया<span class="s1">. </span>बाकि दूसरे यात्रियों की तरह उसने अपना बैग ऊपर न रखकर अपने पास ही रखा<span class="s1">.</span></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><strong>कैसे विमान किया हाईजैक<span class="s1">?</span></strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;">जैसे ही विमान ने आसमान में उड़ान भरी डीबी कूपर ने अपना काम शुरू कर दिया<span class="s1">. </span>वहां उसने फ्लाइट अटेंडेंट को एक कागज का टुकड़ा दिया<span class="s1">, </span>उस समय फ्लाइट अटेंडेंट को ये लग रहा था कि डीबी कोई बिजनेसमैन है और उसे अपना नंबर दे रहा है<span class="s1">, </span>लेकिन सच कुछ और ही था<span class="s1">. </span>जैसे ही फ्लाइट अटेंडेंट ने उस कागज के टुकड़े को पढ़ा वो सन्न रह गई<span class="s1">. </span>दरअसल उस कागज के टुकड़े पर लिखा था<span class="s1">, &ldquo;</span>मेरे पास बम है<span class="s1">&rdquo;.<span class="Apple-converted-space">&nbsp; </span></span>उस वक्त फ्लाइट अटेंडेंट को कूपर ने अपना बैग भी खोलकर दिखाया<span class="s1">. </span>उसके बैग में सचमुच में एक बम रखा था<span class="s1">. </span>बस फिर क्या था<span class="s1">. </span>कूपर ने वहां अपनी सारी शर्तें बता दीं और कहा कि विमान को नजदीकी एयरपोर्ट पर लैंड कराया जाए और उसमें फिर से ईंधन भरा जाए<span class="s1">. </span>इसके साथ ही उसने दो लाख डॉलर<span class="s1"> (</span>आज के समय में<span class="s1"> 1 </span>करोड़<span class="s1"> 36 </span>लाख रुपये<span class="s1">) </span>की मांग की और चार पैराशूट भी मांगे<span class="s1">.</span></p>
<p class="p3" style="text-align: justify;">कूपर की सारी बातें सुनकर फ्लाइट अटेंडेंट सीधे पायलट के पास पहुंची और उसे सारी बात बताईं<span class="s1">. </span>इसके बाद पायलट ने तुरंत विमान हाइजैक और कूपर की मांगों के बारे में सिएटल के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित किया<span class="s1">. </span>फिर क्या<span class="s1">, </span>हर तरफ अफरातफरी मच गई<span class="s1">. </span>पुलिस से लेकर एफबीआई तक को इसकी सूचना दी गई<span class="s1">.</span></p>
<p class="p3" style="text-align: justify;"><strong>अमेरिकी सरकार ने मानी मांगे</strong></p>
<p class="p3" style="text-align: justify;">उस समय यात्रियों की जान को खतरा देखते हुए अमेरिकी सरकार ने कूपर की सभी मांगे मान लीं और दो लाख डॉलर से भरा बैग कूपर को दे दिया गया<span class="s1">. </span>हालांकि उससे पहले एफबीआई ने उन नोटों के नंबर नोट कर लिए<span class="s1">, </span>ताकि हाईजैकर को आसानी से पकड़ा जा सके<span class="s1">. </span>हालांकि कूपर आगे क्या करने वाला है इस बात का किसी को अंदाजा नहीं था<span class="s1">. </span>जब कूपर की सारी बातें पूरी हो गईं तो उसने पायलट को विमान उड़ाने के लिए कहा<span class="s1">. </span>उस समय रात हो गई थी और कूपर ने पायलट को विमान मैक्सिको की ओर ले जाने के लिए कहा<span class="s1">. </span>वहीं अमेरिकी सरकार भी उस विमान के पीछे अपने दो विमान लगा चुकी थी<span class="s1">, </span>ताकि लैंडिंग के समय कूपर को पकड़ा जा सके<span class="s1">.</span></p>
<p class="p3" style="text-align: justify;"><strong>विमान से हवा में कूदा कूपर</strong></p>
<p class="p3" style="text-align: justify;">इसके बाद सभी पायलट को कूपर ने रूम में जाने के लिए कह दिया और अंदर से दरवाजा बंद करने के लिए कहकर वो आगे बढ़ गया<span class="s1">. </span>किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि कूपर करने क्या वाला है<span class="s1">. </span>ऐसे में कूपर विमान से नीचे कूद गया और गायब हो गया<span class="s1">. </span>जब विमान में हवा का अतिरिक्त दवाब महसूस किया गया तो पायलट बाहर निकले तो देखा विमान का गेट खुला हुआ था<span class="s1">. </span>उस विमान का पीछा कर रहे दूसरे विमानों को भी इस बात का अंदाजा नहीं लग पाया कि कूपर उस विमान से नीचे कूद चुका था<span class="s1">. </span>इसके बाद कूपर कहां गया और उसने आगे क्या किया इस बात का आज तक पता नहीं चल पाया है<span class="s1">. </span>कूपर कैसा दिखता है ये भी किसी को नहीं पता क्योंकि आजतक महज उसका एक स्कैच ही मिल पाया है<span class="s1">.</span></p>
<p class="p3" style="text-align: justify;"><span class="s1"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="दुनिया के इन देशों में बच्चों की शादी कर देते हैं लोग, महज इतनी उम्र में पैदा हो जाते हैं बच्चे" href="https://www.abplive.com/gk/child-marriage-are-not-prohibited-in-these-countries-they-got-married-at-early-children-are-born-at-this-age-2799779" target="_self">दुनिया के इन देशों में बच्चों की शादी कर देते हैं लोग, महज इतनी उम्र में पैदा हो जाते हैं बच्चे</a></strong></span></p>



Source link

x