कर्ज ने ली तीन जिंदगियां! पहले बेटे और पत्नी को मारा, फिर खुद लटका फांसी पर


Last Updated:

Pune crime news: सूदखोरों के उत्पीड़न से परेशान एक व्यक्ति ने एक दर्दनाक कदम उठाया, जिसमें उसके परिवार का अंत हो गया. घटना ने समाज में बढ़ते कर्ज़ के दबाव और इसके भयानक परिणामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

कर्ज ने ली तीन जिंदगियां! पहले बेटे और पत्नी को मारा, फिर खुद लटका फांसी पर

प्रतीकात्मक तस्वीर

पुणे के पास स्थित चिखली इलाके में शनिवार को एक 45 वर्षीय व्यक्ति, वैभव हांडे, ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और नाबालिग बेटे को नींद की गोलियां देकर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस के अनुसार, इस घटना के पीछे सूदखोरों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न को वजह बताया गया है.

सूदखोरों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि वैभव हांडे का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने संतोष कदम, सुरेखा कदम, संतोष पवार और जावेद खान नाम के चार लोगों को आरोपी बनाया है. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, वैभव ने सुबह अपनी पत्नी शुभांगी हांडे (36) और 9 वर्षीय बेटे धनराज को कई नींद की गोलियां दीं, जिससे उनकी मौत हो गई. इसके बाद उसने अपने फ्लैट में पंखे से लटककर खुद को खत्म करने की कोशिश की.

14 वर्षीय बेटे को भेजा था संदेश
शुक्रवार रात, वैभव ने मुंबई में अपने रिश्तेदार के पास भेजे गए 14 वर्षीय बेटे को मोबाइल पर एक संदेश भेजकर अपनी योजना के बारे में बताया. बेटे ने सुबह इस संदेश को पढ़ने के बाद घबराकर पड़ोसियों को फोन किया.

पड़ोसियों ने दी पुलिस को जानकारी
जब पड़ोसियों ने बार-बार दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोड़ा और वैभव को जिंदा पाया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

भारी कर्ज़ बना वजह
पुलिस को दी गई शिकायत में वैभव ने बताया कि उसने संतोष कदम से 6 लाख रुपये और सुरेखा कदम से 2 लाख रुपये 10 प्रतिशत मासिक ब्याज पर उधार लिए थे. इसके अलावा, जावेद खान से भी 4 लाख रुपये ऊंचे ब्याज पर लिए थे. वैभव का कहना है कि उसने मूलधन के अलावा 9 लाख रुपये और चुका दिए थे, लेकिन सूदखोर और ज्यादा पैसे की मांग कर रहे थे. इसके चलते वह लगातार मानसिक तनाव में था.

homenation

कर्ज ने ली तीन जिंदगियां! पहले बेटे और पत्नी को मारा, फिर खुद लटका फांसी पर



Source link

x