कर्नाटक ने 5वीं बार विजय हजारे ट्रॉफी को किया अपने नाम, विदर्भ को फाइनल मुकाबले में दी 36 रनों से मात
मयंक अग्रवाल की कप्तानी में कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 को अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। इसी के साथ कर्नाटक की टीम ने लिस्ट-ए में घरेलू क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट को 5वीं बार अपने नाम किया है। वडोदरा के मैदान पर कर्नाटक की टीम का फाइनल मुकाबले में सामना इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाने वाली विदर्भ की टीम से था, जिसमें उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए समरान रविचंद्रन के 101 रनों की शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रनों का स्कोर बनाने में सफल रही। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी विदर्भ की टीम 48.2 ओवर्स में 312 रन बनाकर सिमट गई और उन्हें 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
ध्रुव शौरी की शतकीय पारी गई बेकार, कप्तान करुण नायर का नहीं चला बल्ला
कर्नाटक के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 349 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी विदर्भ टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही जिसमें उन्हें पहला झटका 32 के स्कोर पर यश राठौड़ के रूप में लगा जो 22 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे करुण नायर जिनसे फिर एक बड़ी पारी की उम्मीद थी वह भी 27 रन बनाकर आउट हो गए जो विदर्भ की टीम के लिए एक बड़ा झटका था। ध्रुव शौरी लगातार एक छोर से टीम की पारी को संभाले हुए थे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें उम्मीद के अनुसार साथ नहीं मिलने की वजह से उनकी 110 रनों की शतकीय पारी भी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सकी। निचलेक्रम में बल्लेबाजी करने उतरे हर्ष दुबे ने भी 30 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली लेकिन कर्नाटक के गेंदबाजों ने विदर्भ की पारी को 48.2 ओवर्स में 312 रनों पर समेटने के साथ अपनी टीम को खिताबी मुकाबले में जीत दिला दी। कर्नाटक के लिए गेंदबाजी में वाशुकी कौशिक, प्रसिद्ध कृष्णा और अभिलाष शेट्टी ने 3-3 विकेट हासिल किए तो वहीं हार्दिक राज एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
कर्नाटक के लिए समरान रविचंद्रन, कृष्णन श्रीजीत और अभिनव मनोहर ने दिखाया बल्ले से कमाल
फाइनल मुकाबले में कर्नाटक टीम की बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें मध्यक्रम में खेलने वाले समरान रविचंद्रन के बल्ले से जहां 92 गेंदों में 101 रनों की पारी देखने को मिली तो वहीं कृष्णन श्रीजीत ने 78 रन बनाए इसके अलावा अभिनव मनोहर ने 42 गेंदों में 79 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसके दम पर उनकी टीम 348 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। समरान को उनकी बेहतरीन पारी के लिए जहां प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया तो वहीं करुण नायर जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 779 रन बनाए वह प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने में कामयाब रहे।
ये भी पढ़ें
यशस्वी जायसवाल का कैसा है 50 ओवर्स फॉर्मेट में रिकॉर्ड? औसत देख आप भी रह जाएंगे हैरान