कलरिंग के बाद बाल हो रहे फ्रिजी और डल? 4 बातों का रखें ख्‍याल, एक्सपर्ट ने बताया हेयर केयर का सही तरीका


How To Stop Frizzy Hairs After Coloring: इन दिनों हेयर कलरिंग ट्रेंड में है और लोग बेहतर लुक के लिए बालों के कलर के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद कर रहे हैं. लेकिन, इससे बालों का लुक तो चेंज हो जा रहा है, लेकिन तमाम तरह की परेशानियां भी खड़ी हो रही हैं. दरअसल, कई लोग इस बात की शिकायत करते हैं कि जब से उन्‍होंने हेयर कलर कराया, तब से उनके बाल फ्रिजी और कमजोर हो रहे हैं. यही नहीं, बाल दिखने में भी नरिश और शाइनी नहीं लग रहे. दरअसल, इसकी वजह हेयर केयर (Hair Care) में लापरवाही है. हेयर कलरिंग के बाल हेयर वॉश से लेकर ऑयलिंग के तरीके तक पर काफी ध्‍यान देना पड़ता है. तो आइए जानते हैं कि डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रश्मि शर्मा का क्‍या है कहना. ये जानकारी उन्‍होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर दी है.

हेयर क‍लर कराने के बाद बालों की इस तरह करें देखभाल-  

सल्फेट युक्‍त शैम्पू से परहेज
कलर किए गए बालों को साफ करने के लिए ऐसे शैंपू का इस्‍तेमाल न करें जिसमें सोडियम लॉरिल सल्फेट हो. ये केमिकल बालों के कलर को तो खराब करता ही है, हेयर डैमेज भी कर देता है. जब भी शैंपू करें तो कंडीशनर लगाना न भूलें.





Source link

x