कलेक्टर हो या चपरासी…शादी के बाद यहां दूल्हे का रूठना तय, दुल्हन के परिवारवाले भर-भरकर देते हैं गाली
मधुबनी:- शादी का सीजन शुरू हो चला है, ऐसे में मिथिला में शादी-विवाह में बहुत सारे रीति-रिवाज होते हैं. लेकिन एक मोहक रश्म भी है, जो शादी के दिन होता है, चाहे दूल्हा किसी भी पोस्ट पर हो, वो रूठ जाता है और फिर दुल्हन और उसके परिवार के लोग दुल्हन के झूठे खीर से उसे मनाते हैं.
मिथिला में खासकर मैथिली ब्राह्मण में मोहक की परंपरा बहुत पुरानी है. यह कब से की जा रही है, इसका स्पष्ट कहीं भी प्रमाण नहीं है. लेकिन यह चार दिनों तक होता है, जब दूल्हा-दुल्हन एक साथ दुल्हन के घर पर होते हैं, इसमें मुख्य रूप से 4 दिनों का शाम को पूजा घर में खीर बनता है और दो थालो में खीर, दूध और मिठाई दूल्हा-दुल्हन को परोसा जाता है. चारों तरफ गांव की महिलाएं बैठी होती हैं और वो एक गजब की रश्म अदा करती हैं.
क्या है ये अनोखी परंपरा
दरअसल दूल्हा और उसके परिवार वालों को ये महिलाएं गालियां देती हैं. यह मिथिला ही ऐसी जगह है, जहां प्रभु श्री राम को भी गालियां पड़ी थी. बता दें कि चारों तरफ से दुल्हन के परिवार की महिलाएं लोकगीत गाती हैं और गीत के माध्यम से तंज करते हुए गालियां दूल्हे को सुनाती हैं और दूल्हा सुनता है, चाहे वह कितने भी बड़े पोस्ट पर क्यों ना हो. लेकिन यह परंपरा आज भी मैथिल निभाते हैं.
ये भी पढ़ें:- ‘शेखावत, तुम खुश तो बहुत होगे..’, अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को लेकर पटना के लोगों ने क्या कहा
मोहक में और क्या-क्या
4 दिनों तक शाम के समय मोहक के दौरान छोटी-छोटी बहुत-सी रीति को करना होता है, जैसे दूल्हा को यहां पर दुल्हन तीन बार चार दिनों तक मुक्का (घूसा) मारती है. दूल्हा को अपनी दुल्हन का पैर और हाथ धोना पड़ता है, दुल्हन के बाल में कंघी करना और बाल बांधता होता है और झूठा खीर भी खाना होता है. साथ में दूल्हा को मुफ्त में गाली सुनना भी पड़ता है.
यहां पर एक और परंपरा होती है, जहां दूल्हा चार दिनों तक मोहन के दौरान इतना सब कुछ दुल्हन के यहां झेलने के बाद भी मीठा खीर अपनी दुल्हन को देता है, ताकि जो दोनों के बीच रिश्ते हैं, वह बरकरार रहे. दूल्हा अपनी तरफ से मीठा खीर की तरह मिठास अपने रिश्ते में बरकरार रखने की कोशिश करेगा.
Tags: Bihar News, Local18, Madhubani news
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 08:02 IST