कल गंवाया तो आज कमाया! एक दिन में निवेशकों ने कर ली भरपाई, बाजार ने दिया भरोसे का गिफ्ट
[ad_1]
निवेशकों ने 13 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की पूंजी वापस कमा ली.बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,303.19 अंक उछल गया है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 735.85 अंक चढ़ गया है.
नई दिल्ली. शेयर बाजार ने एक दिन पहले हुए नुकसान की भरपाई आज कर दी है. बाजार पर भरोसा जताने वालों को आज रिटर्न गिफ्ट मिल गया है. मंगलवार को चुनावी रिजल्ट देखने के बाद जहां बाजार में भूचाल आ गया था और निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये डूब गए थे, वहीं बुधवार का नजारा अलग ही दिखा और निवेशकों ने 13 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की पूंजी वापस कमा ली. इस तरह स्टॉक ने एक दिन पहले हुए नुकसान की काफी हद तक भरपाई कर दी है.
बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बुधवार को 13.22 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है. ऐसा बाजार के दोनों ही एक्सचेंज पर आए जबरदस्त उछाल की वजह से हुआ है. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,303.19 अंक उछलकर 74,382.24 अंक पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 2,455.77 अंक या 3.40 प्रतिशत बढ़कर 74,534.82 अंक तक पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 735.85 अंक यानी 3.36 प्रतिशत उछलकर 22,620.35 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, एक समय यह 785.9 अंक तक चढ़ गया था.
कितना पहुंचा बाजार पूंजीकरण
गिरावट उबरते हुए दूसरे दिन ही दलाल पथ पर सकारात्मक धारणा लौट आई और बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बुधवार को 13,22,847.05 करोड़ रुपये बढ़कर 4,08,06,552.32 करोड़ रुपये पहुंच गया. इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार में चार साल में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट आई थी.
किन कंपनियों को हुआ फायदा
आज बाजार में तेजी का आलम ये रहा कि सेंसेक्स की सभी 30 कंपनियां लाभ में बंद हुईं. इनमें इंडसइंड बैंक में करीब 8 फीसदी का उछाल आया. टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर भी बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए. इसके अलावा एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टूब्रो और पावर ग्रिड जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर भी बढ़त पर दिखे.
विदेशी निवेशकों ने डुबाई थी लुटिया
चुनावी नतीजों के बाद बाजार में मंगलवार को जो बड़ी गिरावट आई थी, उसकी प्रमुख वजह विदेशी निवेशकों की बिकवाली थी. आंकड़े बताते हैं कि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 12,436.22 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे थे. हालांकि, बुधवार को आई तेजी से मझोली कंपनियों के शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाला बीएसई मिडकैप 4.41 प्रतिशत चढ़ा जबकि छोटी कंपनियों के शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाला स्मॉलकैप सूचकांक 2.93 प्रतिशत बढ़त में रहा.
Tags: BSE Sensex, Business news, Sensex, Share market
FIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 19:27 IST
[ad_2]
Source link