कल होगा माता का जन्मोत्सव और विशेष श्रृंगार, 10 क्विंटल दूध से बनेगी खीर



3355771 HYP 0 FEATUREIMG 20230816 WA0095 कल होगा माता का जन्मोत्सव और विशेष श्रृंगार, 10 क्विंटल दूध से बनेगी खीर

नकुल कुमार/पूर्वी चम्पारण. मोतिहारी के स्थानीय माई स्थान मंदिर में माता के भव्य जन्मोत्सव सह मां का श्रृंगार का आयोजन शुक्रवार 18 अगस्त को किया जाएगा. इस दौरान पूरे सप्ताह मातृका पिंडी स्थल पर चांदी से निर्मित माता के विग्रह को विशेष तरह के फूलों से सजाया जाएगा. वहीं, सोना-चांदी जैसे विभिन्न आभूषणों से माता का भव्य श्रृंगार किया जाएगा. ऐसे में अगर आप भी माता के श्रृंगार और जन्मोत्सव का अद्भुत दृश्य देखना चाहते हैं, तो शुक्रवार को माता के दरबार में आ सकते हैं.

सजावट के बाद माता का विहंगम रूप सबको अपनी और आकर्षित करने लगता है. इस दौरान 10 क्विंटल दूध से निर्मित विशेष तरह की तस्मई (एक प्रकार की खीर) का भोग माता को लगाया जाता है. श्रृंगार पूजा के बाद माता की भव्य आरती की जाती है. यह दृश्य कुछ ऐसा होता है मानो साक्षात मां प्रकट हो गई हो. बाद में तस्मई को प्रसाद के रूप में भक्तों के बीच वितरित किया जाता है.

मेले का आयोजन
माता के श्रृंगार के दिन मंदिर प्रांगण में और बाहर भव्य मेले का आयोजन होता है, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं. इस दौरान सावन में बजाए जाने वाले विशेष तरह के डमरु के थाप पर खिलाड़ी लाठी और घरेलू हथियार से अपना करतब दिखाते हैं. पहले-पहले यही से झंडा उठाया जाता है. पूरे शहर में परिक्रमा करने के बाद फिर यहां लाया जाता है. मंदिर के महंत राजदेव पांडे कहते हैं कि प्रत्येक वर्ष सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी मुराद लेकर माता मंदिर आते हैं. मनोकामना पूरी हो जाने पर फिर अगले साल माथा टेककर मां से आशीर्वाद लेने अवश्य आते हैं.

Tags: Hindu Temple



Source link

x