कश्मीर में तोड़ी आतंकियों की कमर, अब तय करेंगे ‘अमृत रत्न’ अवार्ड के विनर, जानें कौन हैं ये KJS ढिल्लों
महाराष्ट्र के पुणे स्थित पिंपरी में एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है. एक ऐसी घटना, जिसे जानकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे. एक कंपनी के मालिक को पड़ोस में ही रहने वाले अपने कर्मचारी पर शक था वह गलत काम कर रहा है, जिससे उसे घाटे पर घाटा हो रहा है. उसने उसे काम से निकाल दिया, लेकिन इसके बाद भी यह गुस्सा खत्म नहीं हुआ. फिर एक दिन उस मालिक ने ऐसा कदम उठा लिया, जिससे तीन जिंदगियां बर्बाद हो गईं.
दरअसल इस शख्स ने अपने पूर्व कर्मचारी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी जान ले ली. फिर वह खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर पिंपरी थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूल कर लिया. पिंपरी पुलिस ने बाद में गेयलॉर्ड चौक में रहने वाले 46 साल के रामचंद गोपीचंद मनवानी को उसके पड़ोसी और पूर्व कर्मचारी महेश सुंदरदास मोटवानी की बेरहमी से हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
पत्नी के सामने शख्स पर हमला
पुलिस के मुताबिक मनवानी ने मोटवानी के सिर, चेहरे और कंधे पर आठ बार वार किए और उसे उसके घर के सामने खून से लथपथ मरने के लिए छोड़ दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब मोटवानी पर हमला हुआ तो उसकी पत्नी घर पर ही थी. हमले के बाद इलाके के कुछ लोग मोटवानी को यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
पिंपरी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, ‘मनवानी, मोटवानी को खून से लथपथ उसके घर के सामने छोड़कर पुलिस स्टेशन आया. वह थाने में घुसा और चौकी प्रभारी के चैंबर में जाकर बताया कि क्या हुआ है. एक टीम को मौके पर भेजा गया और बाद में मनवानी को गिरफ्तार कर लिया गया. हमले से पहले और बाद की घटनाओं के सटीक क्रम की जांच की जा रही है.’
प्लास्टिक कारोबार में नुकसार पहुंचाने का शक
पिंपरी पुलिस ने बताया कि मनवानी पिंपरी चिंचवड़ के मोशी इलाके में नमन प्लास्टिक नाम से एक कंपनी चलाता था. यह कंपनी डिस्पोजेबल पेपर और प्लास्टिक प्लेट, एल्युमीनियम फॉयल, खाने के सामान को पैक करने वाले कंटेनर और ऐसी ही दूसरी चीजें बनाती थी. उन्होंने बताया कि मोटवानी कंपनी के मार्केटिंग और सेल्स विभाग को देखता था.
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘कुछ समय पहले मनवानी की कंपनी बंद हो गई थी. हमारी जांच से पता चला है कि मनवानी का मानना था कि मोटवानी ही उसके आर्थिक नुकसान के लिए जिम्मेदार है. उसे शक था कि वह सामान और बिक्री की रिपोर्ट में हेराफेरी कर रहा है और चोरी कर रहा है. कंपनी बंद होने के बाद मोटवानी ने डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था.’
अधिकारी ने कहा, ‘हमें लगता है कि मनवानी मोटवानी से रंजिश रखता था. उसने पहले भी कई बार मोटवानी को जान से मारने की धमकी दी थी. मंगलवार सुबह करीब 11.45 बजे जब मोटवानी अपने घर से निकला तो मनवानी ने उस पर कुल्हाड़ी से आठ बार हमला किया.’
Tags: Amrit Ratna, Amrit Ratna Honour, Jammu kashmir
FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 20:24 IST