कहानी भारत के सबसे महंगे होटल के उस कमरे की, जो लाखों रुपये में एक रात के लिए बुक होता है
<p>राजस्थान अपने शाही अंदाज के लिए फेमस है और यहां के होटल्स में भी वो ही शाही अंदाज देखने को मिलता है. इन रॉयल होटल्स की वजह से यहां के होटल का किराया भी काफी ज्यादा है. किराया इतना है कि अगर आप भारत के सबसे महंगे होटल्स की बात करेंगे तो उसमें से अधिकतर राजस्थान में ही है. राजस्थान के जयपुर में तो एक ऐसा होटल है, जिसके एक खास कमरे का एक दिन का किराय 10 लाख रुपये तक है. यानी अगर आप उस कमरे में एक दिन के लिए रुकते हैं तो आपको 10 लाख रुपये तक खर्च करना होगा. </p>
<p>ऐसे में जानते हैं कि हम किस होटल की बात कर रहे हैं और उस होटल के इस खास कमरे में ऐसा क्या खास है कि लोग इसके लिए 10 लाख रुपये तक खर्च कर देते हैं. तो जानते हैं इस खास कमरे की कहानी…</p>
<h3>कौनसा है ये होटल?</h3>
<p>ये होटल जयपुर में है, जिसका नाम है रामबाग पैलेस. रामबाग पैलेस होटल में का ये कमरा बेहद खास है और इसे सुख निवास के नाम से जाना जाता है. कई रिपोर्ट्स में इसे भारत का सबसे महंगा होटल रुम माना गया है और अगर आप भी आज इंटरनेट पर सबसे महंगे होटल के बारे में जानकारी लेंगे तो अक्सर रिपोर्ट में सुख निवास का ही जिक्र होगा. इसके अलावा उदयपुर के भी कुछ होटल्स को महंगा होटल माना जाता है. कई रिपोर्ट्स ने इसे दूसरे नंबर पर भी लिया है, लेकिन आमतौर पर इसे ही सबसे महंगा होटल माना जाता है.</p>
<h3>कितना है किराया?</h3>
<p>वैसे तो रामबाग पैलेस के सुख निवास का किराया बदलता रहता है और ये सीजन पर निर्भर करता है. लेकिन, कई बार इसका किराया 10 लाख रुपये प्रतिदिन तक भी रहता है. </p>
<h3>क्या है खास?</h3>
<p>अब सवाल है कि आखिर इस कमरे में क्या खास है और किस वजह से इसका इतना ज्यादा किराया है. वैसे तो रामबाग पैलेस के सभी कमरे काफी महंगे हैं और हैरिटेज होटल होने की वजह से ये काफी महंगा है और इसमें रुकना आपको राजा-महाराजा की फीलिंग देता है. यहां के कमरों का इंटीनियर, कारपेट, झूमर और हर एक चीज की फिनिशिंग इसे खास बनाती है. इस रुम की तस्वीर से आप अंदाजा लगा सकते हैं ये कितना खास है और इस रुम में रुकने वाले शख्स के मन में क्या फीलिंग होती होगी. </p>
<p>[insta]https://www.instagram.com/rambaghpalace/reel/CiAMpfXpnfn/[/insta]</p>
<p>इस होटल के कमरों से नाहरगढ़ किला और अरावली का मनमोहक दृश्य देखा जा सकता है. इसके साथ ही होटल का बेहतरीन वॉशरुम, बेहतरी सोफा, बेड भी इसे खास बनाते हैं. इसके साथ ही जब आप रुम से बाहर निकलते हैं तो महल की फीलिंग आती है और रामबाग का अंदर लगा गार्डन खास फील करवाता है. यहां रुकने वाले गेस्ट को राजशाही सुविधाएं दी जाती हैं.</p>
<p>अगर होटल के इतिहास की बात करें तो ये जयपुर के महाराजा राम सिंह द्वितीय का पूर्व निवास था और अभी ताज समूह इसमें सर्विस देता है. इसमें मानसिंह ने भी कुछ बदलाव करवाए थे और ये जयपुर फैमिली के अहम महल में से एक था. कई लोग इसे जयपुर का गहना मानते हैं यानी ये जयपुर की सुंदरता में चार चांद लगाता है. </p>
<p>ये भी पढ़ें- <a href="https://www.abplive.com/gk/how-many-destination-weddings-are-happening-in-goa-will-goa-become-the-next-hub-after-rajasthan-2618987">गोवा में कितनी हो रही है डेस्टिनेशन वेडिंग? क्या राजस्थान के बाद गोवा बनेगा अगला हब</a></p>
Source link