कांग्रेस के नए कार्यालय को कार्यकर्ताओं ने कहा दिव्य, एंट्री न मिलने पर कह गए ये बड़ी बात


Last Updated:

Congress Party office address delhi: कांग्रेस पार्टी बड़े बदलावों के दौर से गुजर रही है. इस बीच एक बड़ा बदलाव उसके हेडक्वार्टर में हुआ है. अब कांग्रेस पार्टी….

X

कांग्रेस

कांग्रेस के नए मुख्य दिल्ली कार्यालय को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बताया दिव्य

दिल्ली: कांग्रेस पार्टी अपने नए मुख्यालय में शिफ्ट हो गई है, जिसका उद्घाटन कल हुआ था. 24 अकबर रोड से 47 साल तक पार्टी अपना पुराना मुख्यालय चलाने के बाद कल पार्टी अब अपने नए मुख्यालय में चली गई है. पुराने मुख्यालय से पार्टी ने लगभग 50 सालों तक चुनाव जीते, गणमान्य लोगों की मेजबानी की और इस पुरानी पार्टी के उतार-चढ़ाव देखे. कांग्रेस अब अपने नए कार्यालय, कोटला रोड स्थित इंदिरा गांधी भवन में कल से शिफ्ट हो गई है. नया ऑफिस पुराने मुख्यालय से कुछ किलोमीटर दूर है. यह पार्टी के 139 वर्ष के इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण भी है.

पहले था किराए का घर
राजेश अग्निहोत्री जो कांग्रेस सेवा दल से है उनका कहना था कि पुराना कार्यालय एक किराए का घर था, जिसे वह कब से छोड़ना चाहते थे. कई कारणों से सालों से वह उसे छोड़ नहीं पा रहे थे. अब कांग्रेस का यह नया मुख्य कार्यालय उनका सही घर है और सही ठिकाना है. यहां पर आकर उन्हें अपने घर जैसा महसूस हो रहा है.

अजय सिंह जो कांग्रेस के काफी पुराने कार्यकर्ता हैं उनका कहना था कि पहले तो वह इस मौके पर सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और खड़गे जी को मुबारकबाद देना चाहते हैं. इसके तुरंत बाद उन्होंने यह भी कह दिया कि यह अब उनका असली ठिकाना है और यह कार्यालय भी दिव्य है. अब यहां से कांग्रेस पार्टी नए इतिहास और नए काम की तरफ तेजी से आगे बढ़ेगी.

सभी कार्यकर्ताओं को अंदर जाने की नहीं मिली अनुमति
लोकल 18 की टीम ने ग्राउंड जीरो पर यह भी देखा कि कांग्रेस के नए मुख्यालय के दरवाजे बंद किए गए थे और कांग्रेस के कई कार्यकर्ता कांग्रेस के नए मुख्यालय के बाहर खड़े थे. जब हमने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से पूछा कि वह अंदर क्यों नहीं जा पा रहे हैं तो उनका कहना था कि अंदर इस वक्त काफी बड़े नेता हैं जिनकी सिक्योरिटी की वजह से अभी कार्यकर्ताओं को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. उनका यह भी कहना था कि वह इससे निराश नहीं है क्योंकि वह समझते हैं की सिक्योरिटी भी एक प्राथमिकता है, जिसे देखकर उन्हें चलना होगा.

homedelhi-ncr

कांग्रेस के नए कार्यालय को कार्यकर्ताओं ने कहा दिव्य, कह गए ये बड़ी बात



Source link

x