‘कांग्रेस डूबता जहाज, इसके तल में छेद हो गया है..,’ खंडवा में जमकर बरसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, और क्या कहा?
अमित जायसवाल, खंडवा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 30 अप्रैल को खंडवा पहुंचे. उन्होंने जिले के पुनासा में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने यहां खंडवा संसदीय क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में ये सभा की. उन्होंने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. 2014 और 2019 में आपने सरकार बनाई तो काम जन-जन तक पहुंचा. पहले भारत की बातों को दुनिया गंभीरता से नहीं लेती थी. लेकिन, अब दुनिया कान खोलकर भारत की बात सुनती है. भारत का कद तेजी से बढ़ा है. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध हो रहा था. बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे. उस वक्त हमारे बच्चे मेडिकल, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की वहां पढ़ाई कर रहे थे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस और यूक्रेन से बात की. साढ़े 4 घंटे युद्ध रोक दिया गया और हमारे बच्चे सुरक्षित वापस आ गए. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. यहां विकास की बयार बह रही है. अब हमें विधानसभा और लोकसभा के चुनाव 5 वर्षों में एक बार में करा देने चाहिए. इस बार जो चुनाव होंगे, वो एक साथ कराएंगे, जो संशोधन होंगे वो कर देंगे. उन्होंने कहा कि उज्जैन में भव्य मंदिर, कॉरिडोर, काशी में भी कॉरिडोर, सोमनाथ में भी भव्य मंदिर बन गया है.
कांग्रेस को डूबने से कोई नहीं बचा सकता- राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस डूबता जहाज है. इसके तल में छेद हो गया है. इसे डूबने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती. भारत में लोकतंत्र की बहाली हो गई है. खुद महात्मा गांधी ने कांग्रेस को भंग करने की बात कही थी. जनता ने इस बात को पूरा करने की ठान ली है. गरीबी मिटाने की बात कांग्रेस ने बार-बार कहकर जनता की आंखों में झूल झोंकी. आजाद भारत के इतिहास में पहली बार देश में 8 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए.
.
Tags: Bhopal news, Khandwa news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Mp news
FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 14:27 IST