‘कांग्रेस मुक्त भारत के लिए हो रही विपक्षी दलों की बैठक’, 23 जून की Opposition Parties Meeting पर भाजपा का तंज!
Table of Contents
हाइलाइट्स
पटना में 23 जून को भाजपा विरोधी देश के कई प्रमुख विपक्षी दलों की बैठक.
गैर बीजेपी दलों की इस बैठक के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा.
बैठक में कांग्रेस की स्थिति को लेकर भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कसा तंज.
पटना. बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की होने वाली बैठक को लेकर काफी गहमागहमी है. 23 जून की यह बैठक आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि इस बैठक से बीजेपी को शिकस्त देने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी. हालांकि, कई क्षेत्रीय दलों के नेताओं के कांग्रेस को लेकर अपनाए गए रुख को लेकर कुछ पेच भी फंसता नजर आ रहा है. वहीं, बीजेपी के नेता लगातार बैठक और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर निशाना साध रहे हैं और इसे ‘विपक्ष का कांग्रेस मुक्त अभियान’ करार दे रहे हैं.
भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह बैठक बीजेपी मुक्त भारत के लिए नहीं, बल्कि कांग्रेस मुक्त भारत के लिए की जा रही है. जिस तरह से बंगाल में ममता बनर्जी कांग्रेस को चुनाव नहीं लड़ने के लिए बोल रही है, ठीक उसी तरह से अरविंद केजरीवाल दिल्ली और पंजाब में कांग्रेस को चुनाव नहीं लड़ने के लिए बोल रहे हैं. ऐसे ही अखिलेश यादव यूपी में कांग्रेस को नहीं चाह रहे हैं. दूसरी तरफ केसीआर भी तेलंगाना में कांग्रेस को चुनाव नहीं लड़ने देने के पक्ष में हैं. साफ है कि तमाम क्षेत्रीय दल यह नहीं चाहते हैं कि कांग्रेस उनके प्रदेश में चुनाव लड़े. ऐसे में विपक्ष के रुख को देखकर तो लगता है कि यह बैठक कहीं कांग्रेस मुक्त भारत का अभियान न बन जाए.
हालांकि, बीजेपी के लगातार हमले का जवाब जदयू और राजद के नेता लगातार दे रहे हैं. पार्टी के नेताओं का साफ कहना है कि इस बैठक के बाद 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को शिकस्त देने की पूरी रणनीति तैयार कर ली जाएगी. बता दें कि बैठक का स्थान पटना में 1 अणे मार्ग स्थित बिहार के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास के अंदर नेक संवाद कक्ष होगा. मीटिंग सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक होगी. बैठक में नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, एनसीपी के प्रमुख शरद पवार मौजूद रहेंगे। इस बैठक में उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, नेशनल फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और वाम दलों के नेताओं के बैठक में मौजूद रहने की उम्मीद है.
इस बीच महत्वपूर्ण बैठक के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर फोकस रहेगा. नीतीश कुमार उद्घाटन भाषण देंगे. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का संबोधन होगा. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली और पंजाब के मुद्दों को संबोधित करेंगे. फिर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, नेकां संरक्षक फारूक अब्दुल्ला और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती सहित वामपंथी नेता भी बैठक को संबोधित करेंगे. सबसे अंत में राहुल गांधी का भाषण रखा गया है.
.
Tags: Opposition Parties, Opposition unity
FIRST PUBLISHED : June 21, 2023, 12:16 IST