कानपुर पहुंचते ही ऋषभ पंत का दिखा बिल्कुल नया अवतार, क्या टीम इंडिया को मिलेगा इस मामले में एक अलग ऑप्शन


Rishabh Pant- India TV Hindi

Image Source : BCCI/SCREENGRAB
प्रेक्टिस सेशन के दौरान लेग स्पिन गेंदबाजी करते दिखे ऋषभ पंत।

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का जहां पहला मुकाबला टीम इंडिया ने चार दिनों के अंदर जीतने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी, तो वहीं अब उनकी नजरें इस सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसको लेकर दोनों ही टीमें मंगलवार 24 सितंबर को कानपुर पहुंच गई थी। वहीं 26 सितंबर को टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान मैदान पर ऋषभ पंत का बिल्कुल ही एक अलग अवतार देखने को मिला जिसमें वह शुभमन गिल को नेट्स पर लेग स्पिन गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए।

ऋषभ की गेंदबाजी को लेकर राहुल ने पूछा उनसे सवाल

बीसीसीआई की तरफ से सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत की गेंदबाजी को लेकर पोस्ट किए गए वीडियो में जब वह शुभमन गिल को नेट्स पर लेग स्पिन गेंदबाजी कर रहे थे तो वहीं पर खड़े केएल राहुल ने पंत से पूछा कि ऋषभ तूने दिल्ली प्रीमियर लीग में भी गेंदबाजी करी थी ना। इसपर ऋषभ ने जवाब देते हुए कहा कि और क्या एक रन चाहिए था। वहीं इस वीडियो में जब पंत ने अपनी गेंद से गिल को चकमा दिया तो उन्हें चिढ़ाया भी। चेन्नई टेस्ट मैच में टीम इंडिया की दूसरी पारी में गिल और पंत दोनों के बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली थी, जिसके दम पर टीम इंडिया इस मुकाबले को आसानी से अपने नाम करने में कामयाब रही थी।

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में हो सकता बदलाव

बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में भारतीय टीम 3 तेज गेंदबाजों और 2 स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरी थी तो वहीं कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम की पिच को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव लगभग तय माना जा रहा है, जिसमें कुलदीप यादव की वापसी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा भारतीय टीम में अन्य किसी तरह की बदलाव की उम्मीद काफी कम जताई जा रही है। वहीं इस मुकाबले में सभी की नजरें कप्तान रोहित और विराट कोहली के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं जिनका बल्ला चेन्नई टेस्ट में खामोश रहा था।

ये भी पढ़ें

WTC Points Table: भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट के बाद क्या पड़ेगा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका पर असर?

भारतीय टीम ने किया ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ, टूटा 30 साल पुराना रिकॉर्ड

Latest Cricket News





Source link

x