कार नहीं, इस कंपनी ने बना दिया है टैंक! फैमिली की है चिंता तो कोई और कार नहीं आएगी पसंद



VIRTUS कार नहीं, इस कंपनी ने बना दिया है टैंक! फैमिली की है चिंता तो कोई और कार नहीं आएगी पसंद

हाइलाइट्स

फॉक्सवैगन वर्टस में मिलती है 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग.
इसे एडल्ट और चाइल्ड प्रोटेक्शन में है जबर्दस्त.
कीमत 11.47 लाख रुपये से शुरू.

नई दिल्ली. भारत में सेफ कारों की डिमांड बढ़ रही है. सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए लोग अब सुरक्षित कारों की डिमांड कर रहे हैं. इस वजह से कई कंपनियां अब बजट सेगेमेंट में भी अच्छे सेफ्टी फीचर्स वाली सुरक्षित कारें बनाने लगी हैं. भारत में टाटा मोटर्स को सेफ कारें बनाने के लिए जाना जाता है. कंपनी की ज्यादातर कारें 4 और 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती हैं. वहीं अब भारत में कार बेचने वाली जर्मन कंपनियों ने भी अपनी कारों की सेफ्टी में काफी सुधार कर लिया है.

भारत में कार बेचने वाली जर्मन कंपनी फॉक्सवैगन की एक सेडान कार ने सेफ्टी रेटिंग में टाटा की कारों को भी पीछे छोड़ दिया है. हम बात कर रहे हैं फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) की जिसमें अव्वल दर्जे की सेफ्टी दी गई है. इस सेडान कार को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में सेफ्टी के लिए 5 स्टार रेटिंग मिले हैं. खास बात ये है कि इसे एडल्ट और चाइल्ड प्रोटेक्शन दोनों में ही 5-स्टार दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: इसे 5 मिनट चला लिया तो भूल जाएंगे XUV700 और Hector, मिलता है कमाल का कम्फर्ट, सेफ्टी फीचर्स भी दमदार

होंडा सिटी से भी सेफ
वर्टस अपने सेगमेंट में आने वाली होंडा सिटी से भी अधिक सुरक्षित है. होंडा सिटी ने ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग हासिल किया था. सेडान सेगमेंट में वर्टस के जितनी सुरक्षित कार केवल स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia) है. दोनों कारें एक ही डिजाइन प्लेटफॉर्म को साझा करती हैं.

फॉक्सवैगन वर्टस की कीमत 11.47 लाख रुपये से 18.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है. इसे दो वेरिएंट- डायनेमिक लाइन (कम्फर्टलाइन, हाईलाइन, टॉपलाइन) और परफॉर्मेंस लाइन (जीटी प्लस) में पेश किया गया है. वर्टस में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलता है. पहला इंजन 1-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 115PS की पॉवर और 178Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं दूसरा इंजन 1.5-लीटर पेट्रोल यूनिट है जो 150PS की पॉवर 250Nm का अधिकतम टॉर्क देता है. कार के साथ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक, 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.

यह भी पढ़ें: भारत में प्लांट लगाने के लिए तड़प रही चीन की कार कंपनी, टेस्ला भी कांपती है इससे, स्वाहा हो जाएगी नेक्सॉन ईवी!

वर्टस में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है. इसमें सिंगल-पेन सनरूफ, कनेक्टेड कार तकनीक, एक वायरलेस फोन चार्जर, हवादार फ्रंट सीटें और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. इसमें सुरक्षा के लिहाज से 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं.

Tags: Auto News, Cars, Tata Motors



Source link

x