कार में बैठे थे कॉलेज के प्रिंसिपल और सेक्रेटरी, दो लोग आए और बोले-आपकी गाड़ी में कुछ हो रहा है, फिर धुआं ही धुआं…इसी बीच हो गया ‘खेल’
मुजफ्फरपुर में बेखौफ बदमाशों का उत्पात जारी, नये तरीकों से लूटपाट. निजी कॉलेज के प्रिंसिपल और सेक्रेटरी के कार से उड़ाया लाखों का माल.
मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में बेखौफ उचक्कों के गैंग का उत्पात जारी है. नये मामले में एक कार सवार को निशाना बनाते हुए पलक झपकते कार से दो बैग गायब कर दिये. इस घटना में करीब एक लाख रुपये कैश और लाखों के कई आभूषण उड़ा लिये. उचक्कों ने पहले कार में बैठे लोगों को कहा कि गाड़ी के आगे कुछ हो रहा है… जैसे ही ड्राइवर और कार सवार बाहर निकले कार में धुंआ भर गया, जिससे कार में बैठे अधेड़ दंपत्ति को बेचैनी होने लगी. इसी दौरान दो उचक्कों ने कार में रखे दो बैग गायब कर दिये. घटना काजीमुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबाग चौराहा के निकट चन्द्रलोक रोड की है.
दरअसल, पंखाटोली के रहने वाले राजीव पांडे और उनकी पत्नी रेणु पांडे जो निजी नर्सिंग कॉलेज चलाते हैं. इसमें राजीव पांडे प्रिंसिपल हैं, वहीं पत्नी सेक्रेटरी है. दोनों अपने इनोवा कार से फकुली स्थिति कॉलेज के लिए निकले थे. उनके साथ उनका बेटा और पोता भी था. घर से निकट ही जैसे ही गाड़ी आगे बढ़ी दो लड़के आए और कहा कि आपके गाड़ी के आगे कुछ हो रहा है. इसी दौरान जब वे गाड़ी से निकले अचानक गाड़ी में धुआं होने लगा और गाड़ी में बैठे लोगों को बेचैनी हुई तो बाहर निकल आए और उचक्कों ने इसी दौरान घटना को अंजाम दिया.
बताया जा रहा है कि उचक्कों में पहले उनके गाड़ी के आगे कोई लिक्विड फेंका था, फिर जैसे ही ड्राइवर और प्रिंसिपल का बेटा निकले तो कार में धुआं जैसा हुआ जिससे कार के अंदर बैठे दंपत्ति और बच्चा को बेचैनी होने लगी. इसी दौरान कार में रखे दो बैग बदमाशों ने उड़ा लिए. उसमें 95 हजार कैश, तीन अंगूठी, कई ब्लैंक चेक, और कई महत्वपूर्ण कागजात थे. दंपत्ति के अनुसार, करीब 5 लाख के सामान को बदमाशों ने गायब कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच की है. वहीं आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है.
Tags: Bihar crime news, Bihar latest news, Muzaffarpur ka news
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 11:10 IST