काले हिरण स्‍मारक के लिए क्रेजी हैं विदेशी, पर्यटक सुन रहे सलमान खान-लॉरेंस बिश्‍नोई के किस्‍से

[ad_1]

चन्द्रशेखर व्यास
जोधपुर. कांकाणी गांव में काले हिरण का स्मारक अब पर्यटन स्थल के रूप में तब्‍दील होता जा रहा है. यहां देश-विदेश के सैलानी इस हिरण स्मारक को देखने के लिए आ रहे हैं. यहां के युवा भी अब देशी-विदेशी भाषाओं को जानने-समझने और बोलने लगे हैं. वे इस हिरण की मौत का किस्सा जब सैलानियों को सुनाते है तो उस किस्से में काले हिरण का शिकार, बिश्नाई समाज का पर्यावण प्रेम, फिल्म ​अभिनेता सलमान खान और अंतरराष्ट्रीय गिरोह सरगना लॉरेंस बिश्नोई का जिक्र सैलानियों को रोमांचित करता है.

युवा जो कहानी, सैलानियों को सुनाते हैं, वो किसी थ्रिलर फिल्म की भांति सैलानियों को रोमांचित करती है. 26 साल पहले जोधपुर के कांकाणी गांव में रात के अंधेरे में गोलियों की धांय-धांय ने ग्रामीणों की आंखों से नींद उड़ा दी. ग्रामीण जैसे हालात में थे; उसी हालत में जिस दिशा से गोली की आवाज गूंजी थी उस ओर भागे. वहां पहुंचे तो उन्होंने अंधेरे में एक सफेद जिप्सी को देखा. उसमें सवार लोगों ने इस क्षेत्र में काले हिरण का शिकार किया था. शिकारियों को यह पता नहीं था कि इस इलाके में बिश्नोई समाज के लोग रहते हैं और वे पशुओं के शिकार करने वालों की जान ले लेते हैं. पशुओं को बचाने के लिए अपनी जान दे भी देते हैं.

उस रात सलमान खान ने जान तो बचा ली थी, लेकिन
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोगों ने उस रात शिकारियों पर हमला बोल दिया था और शिकारी खुद शिकार होते होते बचे. यह कहानी जुड़ी है फ़िल्म अभिनेता सलमान खान से जो उस रात शिकार करने कांकाणी गांव गए थे. ग्रामीण बताते हैं कि उस रात सलमान खान को जान बचाने के लिए भागना पड़ा था. इसके बाद सलमान शिकार प्रकरण में आरोपी बन बन चुके थे. इस घटना के बाद फिल्म अ​भिनेता सलमान खान कई सालों तक लगातार जोधपुर कोर्ट में एक आरोपी के रूप में चक्कर लगाते रहे. इस बीच कोर्ट ने सलामान खान को दोषी मानते हुए पांच साल की जेल की सजा भी सुनाई थी. हालांकि हाईकोर्ट ने सलमान को सुनाई गई सजा पर रोक लगा थी.

सनसिटी-गनसिटी में तब्दील हुई और ऐसे जुड़ी सलमान और लॉरेंस बिश्नोई की कहानी
उन दिनों जोधपुर शहर यानी की सनसिटी-गनसिटी में तब्दील हो रही थी. यहां नामी-गिरामी हस्तियों के घर के आगे गोलियों की आवाज गूंजना आम बात हो गई थी. गोलीबारी  के बाद उन लोगों को एक संदेश मिलता था जिसमें उनको जीवन जीने के लिए टैक्स यानी रंगदारी की मांग की जाने लगी. यह वह दौर था जब बिहार की तरह जोधपुर में भी रंगदारी का खेल शुरू हुआ था. इन मामलों के ​पीछे लॉरेंस बिश्नोई की भूमिका सामने आने के बाद लॉरेंस को जोधपुर लाया गया और एक पेशी के दौरान लॉरेंस जो कि बिश्नोई समाज से आता है उसने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि अभी तो बदमाशी की कहां है? बदमाशी करेंगे तो सलमान को इसी कोर्ट में मारेंगे और सबको पता चल ही जाएगा.

काले हिरण का स्‍मारक हुआ चर्चित, दूर-दूर से देखने आ रहे लोग
इसके बाद लॉरेंस की सलामन से दुश्मनी जग जाहिर हो चुकी थी. इस बीच बिश्नोई समाज की ओर से शिकार के घटना स्थल पर एक पंचधातु की कृष्ण मृग यानी काले हिरण का स्टेच्यू स्थापित कर दिया गया. अब यह स्मारक धीरे—धीरे पर्यटन स्थल के रूप में चर्चित होने लगा है. युवा सैलानियों को बिश्नोई समाज के पर्यावरण प्रेम और 29 नियमों के बारे में भी बताते नजर आते हैं. एक गैगस्टर, एक अभिनेता, एक हिरण और बिश्नोई समाज के पर्यावरण प्रेम की कहानी पर्यटकों को भी बहुत पंसद आ रही है.

Tags: Bollywood news, Gangster Lawrence Vishnoi, Jodhpur News, Lawrence Bishnoi, Rajasthan news, Rajasthan police, Salman khan

[ad_2]

Source link

x