काव्या मारन का दिल जीत गया लंबी जटाओं वाला ‘मलंग’, कभी भारत को दिया था जख्म


Last Updated:

SA20: सनराइजर्स ने 2023 में पहले सीजन में प्रिटोरिया कैपिटल्स और अगले साल डरबन सुपर जायंट्स को हराकर खिताब जीता था. अब टीम लगातार तीसरे सीजन फाइनल में पहुंचते हुए अपने तीसरे टाइटल की ओर देख रही है।.

काव्या मारन का दिल जीत गया लंबी जटाओं वाला 'मलंग', कभी भारत को दिया था जख्म

SA20: फाइनल में सनराइजर्स

हाइलाइट्स

  • SA20: लगातार तीसरी बार फाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्न
  • खब्बू ओपनर टोनी डि जोर्जी ने खेली 78 रन की विस्फोटक पारी
  • फाइनल में सनराइजर्स का सामना एमआई केपटाउन से होगा

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका का आईपीएल यानी SA20 लीग को उसके दोनों फाइनलिस्ट मिल गए हैं. सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने बीती रात खेले गए दूसरे क्वालीफायर में पार्ल रॉयल्स को आठ विकेट से हराकार लगातार तीसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में एंट्री मारी. अब डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स का सामना शनिवार को वांडरर्स पर राशिद खान की कप्तानी वाली एमआई केपटाउन से होगा, जो लगातार पांच मैच जीतकर पहली बार फाइनल में पहुंची है.

टोनी डि जोर्जी की विस्फोटक पारी
सनराइजर्स ईस्टर्न केप को लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचाने में टोनी डि जोर्जी का अहम रोल था. बाएं हाथ के बल्लेबाज जोर्जी ने लीग में पहला अर्धशतक जड़ते हुए सिर्फ 49 गेंद में 11 चौके और दो छक्के की मदद से 78 रन बनाए. किसी साधु जैसे लंबी जटाओं वाले टोनी डि जोर्जी विस्फोटक रंग में नजर आए. 27 साल के टोनी डि जोर्जी ने 2023 में भारत के साउथ अफ्रीका टूर के दौरान दूसरे वनडे में 119 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी, जो उनका बेस्ट स्कोर भी है। टोनी और जॉर्डन हरमान (48 गेंद में नाबाद 69 रन) के बीच दूसरे विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी हुई.

‘सनराइजर्स ला ला ला’
SA20 के 100वें मैच में कप्तान एडेन माक्ररम ने जैसे ही 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर क्वेना मफाका को विजयी चौका जड़ा, सुपरस्पोर्ट पार्क पर नारंगी झंडे हवा में लहराते दिखने लगे. कल ही एलिमिनेटर में जोबर्ग सुपर किंग्स को हराने के बाद सनराइजर्स ने लगातार दूसरा मैच खेला, लेकिन न उनके उत्साह में कमी थी और न ही आरेंज आर्मी के. ‘सनराइजर्स ला ला ला’ थीम गीत बार बार मैदान पर सुनाई देता रहा.

रॉयल्स ने दिया था 176 रन का लक्ष्य
टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने वाली पार्ल रॉयल्स ने चार विकेट पर 175 रन बनाए. फॉर्म में चल रहे 18 वर्ष के लुहान ड्रे प्रिटोरियस ने 41 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन की पारी खेली, जो उनका तीसरा अर्धशतक है. वह क्रेग ओवरटन की गेंद पर 13वें ओवर में विकेट के पीछे कैच देकर लौटे. रॉयल्स को सबसे बड़ा झटका कप्तान डेविड मिलर के विकेट के रूप में लगा, जिन्हें माक्ररम ने छह के स्कोर पर पगबाधा आउट कर दिया. वहीं एसए 20 में पदार्पण करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने दिनेश कार्तिक दो रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. एंडिले फेलुकवायो ने 11 गेंद में 22 रन बनाए.

homecricket

काव्या मारन का दिल जीत गया लंबी जटाओं वाला ‘मलंग’, कभी भारत को दिया था जख्म



Source link

x